सना खान बनीं मां, राखी ने दी बधाई, बताया कैसा दिखता है नन्हा शहजादा

फोटो: इंस्टाग्राम

6 जुलाई 2023

34 साल की सना खान मां बन गई हैं. एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है. इसका ऐलान उन्होंने सोशल मीडिया पर किया था.

सना बनीं मां

सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट शेयर कर सना खान ने अपने फैन्स को खुशखबरी दी थी. अब एक्ट्रेस राखी सावंत ने उन्हें बधाई दी है.

राखी सावंत से पैपराजी ने सना खान के मां बनने को लेकर बात की. एक्ट्रेस ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए सना और उनके पति अनस को बधाई दी.

राखी ने कहा, 'सना खान को बेटा हुआ. मुबारक हो अनस भाई, सना खान. मैं बुआ बन गई, मैं मौसी बन गई. मैंने वीडियो में देखा बहुत क्यूट-सा बेबी है. खुदा ने दिया उनको.'

इसके बाद पैपराजी ने राखी से पूछा कि वो कब अपने नन्हे मेहमान की खुशखबरी दे रही हैं. जवाब में राखी उदास हो गईं. उन्होंने हाथ से इशारा किया कि वो इस बात का जवाब नहीं जानतीं.

राखी के अलावा सना खान और अनस सईद को फैंस और इंडस्ट्री के दूसरे सेलेब्स से भी पेरेंट्स बनने के लिए बधाई मिल रही है.

कपल ने एक प्यारा-सा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर बेटे के जन्म की खबर सभी को दी थी. 

सना खान ने 2020 में शोबिज को अलविदा कह दिया था. इसी साल उन्होंने अनस सईद से गुपचुप निकाह किया. 

अब दोनों पेरेंट्स बन चुके हैं. बेटे के जन्म के बाद कपल और उनके परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं है.