'एक्स-हसबैंड ने 47 लाख में बेचा मेरा न्यूड वीडियो', राखी सावंत का आरोप, रो-रो कर हुईं बेहाल

23 August 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

राखी सावंत इन दिनों फिर सुर्खियों में हैं. उनके शौहर रहे आदिल खान दुर्रानी जेल से बाहर आ चुके हैं और उनपर आरोपों की बौछार कर रहे हैं. 

आदिल ने बनाई राखी की न्यूड वीडियो

लेकिन राखी भी पीछे नहीं हैं, वो भी लगातार पलटवार रही हैं. इस बीच नए इल्जामों का सिलसिला शुरू हो चुका है. 

जहां आदिल ने कहा था कि राखी ने उनके न्यूड वीडियो बनाए हैं. वहीं अब राखी का कहना है कि आदिल ने उनके आपत्तिजनक वीडियो बनाए और उन्हें बेचा भी है. 

राखी ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा- मैं बाथरूम में थी, और वो वीडियो बना रहा था. ऐसे बहुत सारे वीडियोज हैं. मेरा फुल बॉडी न्यूड दिख रहा है.

मैं चुप थी. मैं उसकी पत्नी थी और वो मेरा ही रेप कर रहा है, अपने ही घर में. वीडियोज वायरल हो जाएंगे ना फिर मैं क्या करूं, जहर खा जाउं. सुसाइड कर लूं. कहां जाउं?

पूरी दुनिया मेरे न्यूड वीडियो देख लेगी, फिर कहां जाउं. किधर जाउं, कौन से समाज में रहूं? बताइये मुझे मैं क्या करूं? मैं अपना किसे और कैसे दिखाउंगी. 

मैं नॉर्मल लड़की नहीं हूं. भारत की सेलेब्रिटी हूं. एक ब्रांड हूं. एक साल के अंदर मेरा तलाक कर दिया उसने. 

राखी ने आगे कहा कि- उसने मेरे न्यूड वीडियो बनाकर दुबई में बेचे हैं. वो भी 47 लाख रुपयो में. मैं शॉक्ड थी. 

हाल ही में राखी ने डॉक्टर से बातचीत का वीडियो भी जारी किया था. जहां उन्होंने आदिल के लगाए मां ना बन पाने के आरोपों का जवाब दिया था.