राखी सावंत लंदन से वापस लौट आई हैं और इनका ड्रामा भी शुरू हो चुका है. जिम के बाहर का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
राखी ने फोड़े सिर पर अंडे
राखी अपने सिर पर अंडे फोड़ती दिख रही हैं. खुले बाल, पिंक स्पोर्ट्स ब्रा और टाइट्स पहने राखी नजर आ रही हैं.
सोर्स: विरल भयानी
एक्ट्रेस एक-एक करके अपने सिर पर अंडे फोड़ रही हैं. साथ ही कह रही हैं कि उन्हें जल्दी एक अच्छा दूल्हा मिल जाए.
शूट कर रहा पैपराजी उनकी इस हरकत पर हंस रहा है और साथ ही रिकॉर्ड कर रहा है.
राखी चाहती हैं कि वह चौथी बार शादी कर लें. हालांकि, आदिल खान दुर्रानी के साथ इनका तलाक अबतक नहीं हुआ है.
यूजर्स के बीच राखी का यह वीडियो खूब देखा जा रहा है. कुछ खिल्ली भी उड़ा रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- पुनीत सुपरस्टार को टैग करो, दोनों एक जैसे हैं. मजाकिया एकदम.
एक और यूजर ने लिखा- आते ही फिर इसने ड्रामा शुरू कर दिया. कहीं तो रुक जाओ राखी सावंत.
बता दें कि राखी ने आदिल पर घरेलू हिंसा और चोरी का इल्जाम लगाया था. आदिल इस समय जेल में हैं.