25 February 2023
सोर्स- योगेन शाह
राखी के चेहरे पर चोट के निशान, यूजर्स ने पूछा- किसन पीटा? आदिल तो जेल में है
राखी को किसने पीटा है?
सोशल मीडिया पर राखी सावंत का शौहर आदिल खान संग धोखाधड़ी मामला काफी चर्चा में आया हुआ है.
सोर्स- योगेन शाह
एक्ट्रेस के सामने आदिल को लेकर हर रोज कोई न कोई नया खुलासा हो रहा है.
सोर्स- योगेन शाह
पर राखी ने सोच लिया है कि वह इससे बाहर निकलेंगी और अपनी राह दोबारा बनाएंगी.
सोर्स- योगेन शाह
इंडस्ट्री में राखी ने काम करना शुरू कर दिया है, जिससे उनका माइंड डाइवर्टेड रहे.
सोर्स- योगेन शाह
आजकल राखी सावंत एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग में बिजी चल रही हैं.
सोर्स- योगेन शाह
इस बीच एक्ट्रेस की कुछ फोटोज सामने आई हैं, जिनमें उनके चेहरे पर चोट के निशान दिख रहे हैं.
सोर्स- योगेन शाह
माथे पर एक निशान दिख रहा है और दूसरे गाल पर थप्पड़ का निशान है.
सोर्स- योगेन शाह
राखी के फैन्स उनकी यह हालत देखकर गुस्से में आ गए हैं.
सोर्स- योगेन शाह
यूजर्स का पूछना है कि राखी को किसने पीटा? आदिल तो जेल में है, फिर क्या हुआ ऐसा जो ये हालत हुई.
सोर्स- योगेन शाह
दरअसल, आपको बता दें कि राखी का यह हुलिया उनके एक शूट के दौरान का है, जिसमें वह टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या संग नजर आने वाली हैं.
सोर्स- योगेन शाह
राखी को किसी ने नहीं पीटा है. इसलिए सभी फैन्स एकदम शांत हो जाएं...
सोर्स- योगेन शाह