2 February 2023
राखी को पति ने दिया धोखा, चल रहा अफेयर, एक्ट्रेस बोलीं- तलाक नहीं दूंगी
सोर्स- योगेन शाह
राखी के वीडियोज वायरल
राखी सावंत की मां जया सावंत का हाल ही में निधन हुआ है.
सोर्स- इंस्टाग्राम
एक गम से तो यह बाहर आ नहीं पाई थीं कि दूसरी परेशानी इनके सामने आ खड़ी हुई है.
सोर्स- इंस्टाग्राम
मां के निधन के बाद राखी बीते दिन यानी 1 फरवरी को अपने नॉर्मल रूटीन में वापस लौटीं.
सोर्स- योगेन शाह
इस दौरान मीडिया संग बातचीत में राखी ने बताया कि उनकी शादी खतरे में है.
सोर्स- इंस्टाग्राम
शौहर आदिल खान दुर्रानी का किसी और लड़की के साथ अफेयर चल रहा है.
सोर्स- इंस्टाग्राम
रो-रोकर राखी ने अपनी पूरी बात पैपराजी के सामने रखी थी.
सोर्स- इंस्टाग्राम
अब राखी ने और भी कई शॉकिंग खुलासे किए हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
राखी फिर से जिम के बाहर स्पॉट हुईं. पैपराजी से रिक्वेस्ट करते हुए राखी ने कहा, "मैं नहीं चाहती आप आदिल को स्टार बनाएं."
सोर्स- योगेन शाह
'वह यही चाहता था कि इंडस्ट्री में आकर मेरे जरिए आगे बढ़े. अपनी पहचान बनाए.'
सोर्स- इंस्टाग्राम
'आदिल झूठ का पुतला है. वह जानता है कि मेरे पास सारे प्रूफ हैं. उसने कसम खाई कि वह लड़की को ब्लॉक कर देगा.'
सोर्स- इंस्टाग्राम
'ब्लॉक करने की जगह उलटा वह लड़की उसको ब्लैकमेल करने लगी है.'
सोर्स- योगेन शाह
'उस लड़की के पास सारे गंदे प्रूफ हैं. मैं आप लोगों के पैर पड़ रही हूं, आदिल को कोई लाइमलाइट मत देना.'
सोर्स- इंस्टाग्राम
राखी सावंत का रो-रोकर इस समय काफी बुरा हाल हो रहा है.
सोर्स- योगेन शाह
राखी ने कहा कि मैं 30 के 30 रोजे करूंगी. बिना आदिल के उमराह जाऊंगी. मैंने सच्चाई से निकाह किया है. सच्चाई के साथ इस्लाम कबूल किया है.
सोर्स- इंस्टाग्राम
'आदिल ने मेरे साथ सच्चा रिश्ता नहीं निभाया. वह किसी भी लड़की के साथ नहीं निभाएगा.'
सोर्स- इंस्टाग्राम
'मैं इंसाफ के लिए दुनिया के हर कोर्ट में जाऊंगी.'
सोर्स- योगेन शाह
राखी ने बताया कि आदिल उस लड़की की बातों में आकर उन्हें तलाक की धमकी भी दे चुके हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
राखी ने कहा, 'मेरा मां रही नहीं. मेरे पास अब कुछ खोने का डर नहीं है.'
सोर्स- इंस्टाग्राम
आदिल पर इल्जाम लगाते हुए राखी ने कहा कि मेरी शादी 8 महीने तक खामोश रखवाई, क्योंकि आप उस लड़की के साथ अफेयर चला रहे थे.
सोर्स- इंस्टाग्राम
'मेरे हर आंसू का बदला मेरा अल्लाह, मेरा परमेश्वर लेगा.' राखी ने आखिर में आदिल को चेतावनी देते हुए कहा कि मैं तुम्हारा पर्दाफाश कर दूंगी.
सोर्स- इंस्टाग्राम
'मेरे पास जितने भी फोटोज- वीडियोज हैं, मैं मीडिया में दे दूंगी. एक औरत, दूसरी औरत का घर तोड़ रही है.'
सोर्स- इंस्टाग्राम
'वो लड़की मुझे खुलेआम कह रही है कि आदिल तुम्हें छोड़ेगा और मेरे से शादी करेगा. मैं लड़ूंगी. अपनी शादी बचाऊंगी.'
सोर्स- इंस्टाग्राम
हम तो राखी को यही कहेंगे कि राखी आप धैर्य रखिए. सब बहुत जल्द ठीक हो जाएगा.
सोर्स- इंस्टाग्राम
ये भी देखें
पोस्टपार्टम डिप्रेशन में एक्ट्रेस, जुड़वां बच्चों को दिया था जन्म, बोली- कुछ दिन तो...
'ये है मोहब्बतें' फेम रूही ने की 12वीं पास, स्कोर किए 91% मार्क्स, बोलीं- एक्टिंग करियर में ब्रेक...
मुश्किलों से मां बनीं सबा, खुशी में नहीं शामिल हुए भाई-भाभी, सामने आई वजह
सलमान खान के 'चुनरी चुनरी' गाने का बना रीमेक, देख नाराज हुए फैंस, बोले- प्लीज नहीं...