28th December 2021

जब ब्रेस्ट इम्प्लांट फटने के डर से रोने लगीं राखी! 

बिग बॉस सीजन 15 में हाल ही में राखी सावंत ने बड़ा बवाल खड़ा कर दिया. 

Pic Credit: Rakhi Sawant Instagram

राखी और शमिता शेट्टी में काफी झगड़ा हुआ और दोनों एक दूसरे के काफी करीब आ गए. 

Pic Credit: File Photos 

बहस के दौरान शमिता ने राखी सावंत को धक्का दिया, जिसके बाद वह रोनी लगीं. 

Pic Credit: File Photos 

राखी सावंत ने दावा किया कि शमिता शेट्टी ने उनके ब्रेस्ट पर धक्का मारा. 

Pic Credit: AFP Photos 

बाद में राखी रोने लगीं. उन्होंने बताया कि उन्होंने ब्रेस्ट इंप्लांट कराया है. 

Pic Credit: File Photos

राखी के मुताबिक, बॉलीवुड में अपना करियर बनाने के लिए उन्हें सर्जरी करानी पड़ी. 

Pic Credit: File Photos

राखी के मुताबिक, उम्र बढ़ने के साथ इस सर्जरी में कुछ हेल्थ इशूज आ जाते हैं. 

Pic Credit: File Photos

एक्ट्रेस ने रोते हुए कहा- दर्द तो नहीं हो रहा लेकिन ये डैमेज हो जाता है. 

Pic Credit: AFP Photos 

राखी ने आगे बताया, ''पहले मेरा कश्मीर में एक्सीडेंट हो चुका है. अंदर जो कोलेजन बॉल होता है वो फट जाता है और पूरे शरीर में जहर फैल जाता है.'' 

Pic Credit: Rakhi Sawant Instagram

घटना के बाद बहुत सारे सोशल मीडिया यूजर्स राखी के समर्थन में आ गए. 

Pic Credit: AFP Photos 

वहीं कुछ बिग बॉस दर्शकों ने इसे राखी सावंत का ड्रामा करार दिया. 

Pic Credit: Rakhi Sawant Instagram
मनोरंजन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More