जब ब्रेस्ट इम्प्लांट फटने के डर से रोने लगीं राखी!
बिग बॉस सीजन 15 में हाल ही में राखी सावंत ने बड़ा बवाल खड़ा कर दिया.
राखी और शमिता शेट्टी में काफी झगड़ा हुआ और दोनों एक दूसरे के काफी करीब आ गए.
बहस के दौरान शमिता ने राखी सावंत को धक्का दिया, जिसके बाद वह रोनी लगीं.
राखी सावंत ने दावा किया कि शमिता शेट्टी ने उनके ब्रेस्ट पर धक्का मारा.
बाद में राखी रोने लगीं. उन्होंने बताया कि उन्होंने ब्रेस्ट इंप्लांट कराया है.
राखी के मुताबिक, बॉलीवुड में अपना करियर बनाने के लिए उन्हें सर्जरी करानी पड़ी.
राखी के मुताबिक, उम्र बढ़ने के साथ इस सर्जरी में कुछ हेल्थ इशूज आ जाते हैं.
एक्ट्रेस ने रोते हुए कहा- दर्द तो नहीं हो रहा लेकिन ये डैमेज हो जाता है.
राखी ने आगे बताया, ''पहले मेरा कश्मीर में एक्सीडेंट हो चुका है. अंदर जो कोलेजन बॉल होता है वो फट जाता है और पूरे शरीर में जहर फैल जाता है.''
घटना के बाद बहुत सारे सोशल मीडिया यूजर्स राखी के समर्थन में आ गए.
वहीं कुछ बिग बॉस दर्शकों ने इसे राखी सावंत का ड्रामा करार दिया.