'आपके बाल नहीं हैं, बेटे के भी उड़ जाएंगे', जब राकेश रोशन से बोला शख्स, फिर...

7 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

डायरेक्टर राकेश रोशन की बनाई फिल्म 'कोई मिल गया' को रिलीज हुए 20 साल पूरे हो गए हैं. इस फिल्म में उनके बेटे ऋतिक रोशन ने लीड रोल निभाया था.

राकेश के बालों पर हुआ कमेंट

ऐसे में बाप-बेटे की जोड़ी एक इंटरव्यू में बात की. ऋतिक ने बताया कि किसी भी नए रोल के लिए सबसे पहले वो अपने बालों पर काम करते हैं. बाल ठीक होने पर वो किरदार पकड़ लेते हैं.

इसके बाद उन्होंने मजाक में अपने पिता राकेश रोशन और चाचा राजेश रोशन के गंजे होने पर बात की. उन्होंने कहा, 'ये बालों का किस्सा हमारी फैमिली में अरसों से है.'

इसपर राकेश रोशन ने उस समय का किस्सा सुनाया जब उनके बेटे ऋतिक ने बॉलीवुड में अपना करियर शुरू ही किया था. राकेश ने बताया कि कैसे एक शख्स ने उनके और ऋतिक के बालों को लेकर भद्दा कमेंट किया था.

डायरेक्टर ने कहा, 'एक शख्स मेरे पास आए और उन्होंने कहा, 'आपके बाल नहीं हैं, आपके बेटे के भी उड़ जाएंगे, फिर क्या करेंगे?' मैंने कहा, 'आपके पास बाल हैं, आपने क्या कर लिया?''

राकेश ने आगे कहा, 'मैंने उस शख्स से कहा कि भले ही मेरा बेटा अपने बाल खो दे, लेकिन अपनी किस्मत तो नहीं खो देगा.' उन्होंने अपने माथे की तरफ इशारा करते हुए कहा, 'लकीरें बालों में नहीं होतीं, बालों के नीचे होती है.'

राकेश रोशन ने 'कोई मिल गया' को लेकर बताया कि कैसे लोगों ने कहा था कि इस फिल्म से ऋतिक रोशन का करियर खत्म हो जाएगा. इसे लेकर वो खुद भी डाउट में थे.

उन्होंने बताया, 'सबने कहा था ऋतिक एक एक्शन हीरो है और अब तुम उससे एक मेंटली चैलेंज्ड लड़के का रोल करवाना चाहते हो. वो अभी तक तीन फ्लॉप दे चुका है. उसका करियर खत्म हो जाएगा. उनकी जिंदगी खत्म हो जाएगी. ये तुम्हारा आखिरी चांस है.'

राकेश के मुताबिक, उनके सारे डाउट शूटिंग शुरू होने के बाद गायब हो गए थे. वो कहते हैं, 'मेरा डर तब खत्म हो गया जब मैंने ऋतिक को शूटिंग के दौरान उस रोल को निभाते देखा. मैं श्योर था कि हम एक सफल फिल्म बना रहे हैं.'

फिल्म 'कोई मिल गया' साल 2003 में रिलीज हुई थी. इसमें ऋतिक रोशन के साथ प्रीति जिंटा और रेखा ने काम किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. अब जल्द ही ऋतिक फिल्म 'फाइटर' में नजर आने वाले हैं.