सनी नहीं चाहते थे एक्टर बने बेटा, राजवीर बोले- 22 साल के बाद हिट दे पाए हैं वो

4 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सनी देओल का छोटा बेटा राजवीर भी अब 'दोनों' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं. 

डेब्यू करने वाले हैं राजवीर

ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान मीडिया से बातचीत में बताया कि वो शुरू से एक्टर बनना चाहते थे, लेकिन पिता सनी इसके खिलाफ थे. 

राजवीर ने कहा- मेरे पेरेंट्स को नफरत थी इस बात से की मैं एक्टर बनना चाहता हूं. वो हमेशा से मुझे पढ़ाई में आगे बढ़ते देखना चाहते थे.

मैं पढ़ूं लिखूं, कुछ और करूं लाइफ में. लेकिन ये लाइन है ही इतनी अविश्वसनीय. मेरे पिता को 22 साल बाद एक हिट मिली है. 

किस्मत की बात है कि मैं एक्टिंग से प्यार कर बैठा हूं. मेरे बड़ा होने से लेकर अब तक मैं पापा को देखता आया हूं. 

इधर बहुत एक्टर्स हैं, जो हॉलीवुड के हैं और भारत के भी हैं. मेरे लिए ये जरूरी है कि आप अपने आप को रोके नहीं. 

हमेशा कुछ ना कुछ सीखते रहें. गलतियां आप इग्नोर नहीं कर सकते. क्योंकि फिर आप सीख ही नहीं सकते हैं कुछ भी. 

अगर मैं अवसर की बात करूं तो ये सब काम की बात होती है. अगर मैं अपने काम में अच्छा हूं तो मुझे मौके मिलेंगे. रास्ते अपने आप बन जाएंगे. 

क्योंकि अभी मैं भले ही अच्छा दिख रहा हूं, लेकिन जब 60-70 का हो जाउंगा, तो मेरी एक्टिंग स्किल ही मेरे काम आएगी.