12 साल किया इंतजार, फिर हुई राजू श्रीवास्तव की शादी 

21 Sept 2022

कॉमेडी के बादशाह राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया है. 58 साल की उम्र में राजू ने दुनिया को अलविदा कह दिया. 

PC: viralbhayani

लोगों की हंसाने वाले राजू की पर्सनल लाइफ काफी मजेदार थी. पत्नी शिखा संग उनकी लव स्टोरी फिल्मी है. 

PC: viralbhayani

राजू श्रीवास्तव को 1, 2 नहीं बल्कि पत्नी का दिल जीतने के लिए 12 साल का लंबा वक्त लगा था. 

PC: viralbhayani

राजू श्रीवास्तव ने अपने भाई की शादी में पहली बार शिखा को देखा था और तभी उन्हें दिल दे बैठे थे. 

PC: viralbhayani

राजू ने पत्नी को देखते ही फैसला कर लिया था अगर शादी करेंगे तो बस शिखा से और किसी से नहीं. 

PC: viralbhayani

 राजू ने शिखा की पूरी कुंडली निकाल ली थी. शिखा इटावा में रहती थीं. वे किसी ना किसी बहाने से इटावा जाते थे. 

PC: viralbhayani

 राजू खुद प्यार का इजहार करने की हिम्मत नहीं कर पाए थे इसलिए घरवालों के जरिए रिश्ता भिजवाया था.

PC: viralbhayani

इस तरह राजू की लव स्टोरी को मुकाम मिला था. साल 1993 में उनकी शिखा से शादी हुई थी. 

PC: viralbhayani

राजू श्रीवास्तव के निधन से हर कोई सदमे में है और नम आंखों से उन्हें याद कर रहा है. 

PC: viralbhayani