कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव को कार्डियक अरेस्ट आया है. राजू का दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा है.
राजू श्रीवास्तव का जन्म 25 दिसंबर 1963 को कानपूर के उन्नाव में हुआ. राजू के बचपन का नाम सत्य प्रकाश है.
राजू को बचपन से ही कॉमेडी का शौक था. वो कॉमेडियन बनना चाहते थे
राजू एक कॉमेडियन होने के साथ एक एक्टर और पॉलिटिशियन भी हैं.
राजू श्रीवास्तव का पहला शो 'टी टाइम मनोरंजन' था. उन्होंने कई फिल्मों में खास रोल भी किए. लेकिन पहचान नहीं मिली थी.
राजू फिर शो 'द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज' का हिस्सा बने. इस शो से उन्हें घर-घर में पहचान मिली.
राजू श्रीवास्तव जब कॉमेडियन बनने के लिए मुंबई आए तो उन्हें काफी तंगहाली का सामना करना पड़ा था.
खर्चों को पूरा करने के लिए राजू श्रीवास्तव ने मुंबई आकर ऑटो रिक्शा तक चलाए.
राजू देश-विदेश में स्टेज शोज कर चुके हैं. उन्हें अमिताभ बच्चन का हमशक्ल होने की वजह से काफी पॉपुलैरिटी मिली.
राजू बिग बॉस, कॉमेडी का महामुकाबला, नच बलिए जौसे शोज कर चुके हैं. कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में भी राजू ने काम किया है.