27 Aug 2025
Photo: Instagram @rajshri_deshpande
एक्ट्रेस राजश्री देशपांडे हाल ही में वेब सीरीज 'रंगीन' में नजर आईं. इन्होंने अपने करियर में कभी लीड एक्ट्रेस का रोल नहीं किया, हमेशा सपोर्टिंग रोल्स में ही नजर आईं.
Photo: Instagram @rajshri_deshpande
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान राजश्री ने बताया कि मेरे लिए यहां तक पहुंचना बहुत मुश्किल रहा. मैं ये बात उन लोगों के लिए कहना चाहूंगी, जिन्होंने मुझे कम समझा.
Photo: Instagram @rajshri_deshpande
राजश्री ने Instant Bollywood संग बातचीत में कहा- आज अगर मैं फिल्मफेयर लेती हूं या आज मैं इस जगह पर बैठी हूं तो मैं आपको बता दूं कि ऐसे कई लोगों ने मुझे बोला था कि कुछ नहीं कर पाएगी.
Photo: Instagram @rajshri_deshpande
मुझे न जाने कितने लोगों ने बुरा महसूस कराया और कहा कि तुम में तो वो चीज है ही नहीं. न तो तुम्हारी लंबाई है और न ही तुम खूबसूरत हो.
Photo: Instagram @rajshri_deshpande
न ही तुम पतली हो. न तुम्हें कुछ आता है. न तुम्हारे पास पैसा है न ही तुम्हारे पास कॉन्टैक्ट्स हैं. खुद कुछ करना है, करके दिखाना है, तो मेरा यही बदला है उन लोगों से जिन्होंने मुझे बुरा महसूस कराया.
Photo: Instagram @rajshri_deshpande
बता दें कि राजश्री ने साल 2012 में आमिर खान की फिल्म 'तलाश' से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. आज ये ओटीटी की दुनिया में काफी अच्छा काम कर रही हैं.
Photo: Instagram @rajshri_deshpande
43 साल की राजश्री ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ इंटीमेट सीन्स दिए थे, जिसके बाद ये काफी चर्चा में आई थीं. वेब सीरीज थी 'सेक्रेड गेम्स'.
Photo: Instagram @rajshri_deshpande