इंटीमेट सीन देकर कर दी गलती, आने लगे बोल्ड कंटेंट के ऑफर, एक्ट्रेस ने छोड़ा मुंबई

20 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस राजश्री देशपांडे को 'सेक्रेड गेम्स' और 'ट्रायल बाय फायर' जैसी बेहतरीन सीरीज के लिए जाना जाता है.

इंटीमेट सीन होते थे ऑफर 

Film Companion को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने किरदारों को लेकर बात की है. वो बताती हैं- 'सेक्रेड गेम्स' की सक्सेस के बाद मुझे सिर्फ बोल्ड और इंटीमेट सीन्स वाले रोल्स ऑफर होते थे.

'सेक्रेड गेम्स' के दौरान मेरी मलयालम फिल्म एस दुर्गा काफी विवादों में थी. फिल्म को लेकर कंट्रोवर्सी हुई, तो लोगों ने समझ लिया कि मैं अब सिर्फ इंटीमेट और बोल्ड सीन करने में ही दिलचस्प हूं.

'कंट्रोवर्सी के बीच मुझे ऐसे प्रोजेक्ट्स के कॉल आते थे, जिसमें कहानी नहीं, बल्कि सिर्फ इंटीमेट सीन के लिए अप्रोच किया जाता था. मुझे पूछा जाता था कि आप सहज हैं ना?'

'मैं अच्छी कहानी की तलाश में थी, लेकिन किसी ने मुझे वो स्क्रिप्ट नहीं दी, जैसे रोल मैं चाहती थी. लोगों ने मान लिया था कि मैं सिर्फ विवादित और इंटीमेट सीन्स के लिए ही बनी हूं.'

'सेक्रेड गेम्स के बाद मैंने कुछ सालों के लिए मुंबई छोड़ दिया, क्योंकि मैं NGO के साथ अपने गांव में एक स्कूल का निर्माण कर रही थीं.'

राजश्री ने आज के प्रोडक्शन पर भी अपना गुस्सा जाहिर किया है. वो कहती हैं- मैगी नूडल्स जैसा हो गया है.

'आप दो महीने में स्क्रिप्ट तैयार करते हैं और दो महीने में ही शूटिंग खत्म हो जाती है और सात महीने के अंदर फिल्म-सीरीज रिलीज भी हो जाती है.'

उन्होंने कहा कि 'मुझे नहीं लगता है कि कला का कोई फॉर्मूला है.'