11 May 2024
Credit: instagram
टेलीविजन एक्ट्रेस निया शर्मा चार साल बाद 'सुहागन चुड़ैल' सीरियल से छोटे पर्दे पर कमबैक करने जा रही हैं. उनका कमबैक कितना धमाकेदार होगा, ये तो सीरियल स्ट्रीम होने के बाद पता चलेगा.
निया से पहले पहले भी टीवी की कुछ हसीनाओं ने लंबा ब्रेक लिया था. इसके बाद कमबैक किया, लेकिन उनका वापस लौटना खास सफल नहीं हुआ. यूं कह लें कि कमबैक फ्लॉप रहा.
'कुमकुम' सीरियल से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली जूही परमार ने पौराणिक शो 'संतोषी मां' से टीवी इंडस्ट्री में वापसी की थी. पर जूही का ये शो कुछ खास टीआरपी नहीं दे पाया था.
परिधि शर्मा टीवी की खूबसूरत और ग्लैमरस एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने 'जोधा अकबर' शो में जोधा की भूमिका निभाकर घर-घर पहचान बनाई थी.
'जोधा अकबर' के बाद उन्होंने मैटरनिटी ब्रेक लिया. ढाई साल के लंब ब्रेक के बाद जब उन्होंने 'पाटियाला बेब्स' शो से वापसी की, तो जादू नहीं चला पाईं.
'सात फेरे' से रातोरात स्टार बनने वाली वाली राजश्री ठाकुर ने ‘शादी मुबारक’ सीरियल से टीवी पर वापसी की थी. शो में उन्होंने प्रीति जिंदल का रोल अदा किया था, लेकिन जल्द ही सीरियल से आउट हो गईं.
श्वेता गुलाटी को 'रीमिक्स' में टिया आहुजा के किरदार खूब पसंद किया गया था. शो से फेमस होने के बाद वो ब्रेक पर चली गईं. इसके बाद जब उन्होंने 'तेरा यार हूं मैं' से वापसी की, तो शो नहीं चल पाया.
सुकृति कांडपाल को ‘दिल मिल गए’ और ‘प्यार की ये कहानी’ सीरियल से पहचान मिली थी. लंबे समय बाद जब वो ‘स्टोरी ऑफ 9 मंथ्स’ में नजर आईं, तो पहले जैसा जादू नहीं चला पाईं.
शरमन जोशी की बहन मानसी जोशी ने करीब 10 साल बाद टीवी सीरियल ‘ढाई किलो के प्रेम’ से वापसी की थी. पर कम टीआरपी के कारण शो कुछ समय बाद ही बंद हो गया.