डिलीवरी के दौरान पहली पत्नी ने तोड़ा था दम, एक्टर ने सुनाई आपबीती

25 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

अपने कॉमिक किरदारों के लिए पहचाने जाने वाले राजपाल यादव सुर्खियों में आ गए हैं. 

राजपाल ने सुनाई आपबीती

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर थोड़े इमोशनल हो गए. उन्होंने बताया कि आज करियर में जिस मुकाम पर वह हैं, उनके लिए यहां तक पहुंच पाना आसान नहीं था. 

इसी के साथ राजपाल ने बताया कि वह 20 साल के थे, जब उनके पेरेंट्स ने उनकी शादी करवा दी थी. 

"पत्नी प्रेग्नेंट हुईं. पर जब वह बच्चे को डिलीवर कर रही थीं तो उनकी मौत हो गई थी."

"बेटी का चेहरा तक पत्नी ने नहीं देखा था. डिलीवरी के अगले दिन मैं उनसे मिलने वाला था, पर बदले में उनका शव अपने कंधों पर उठाकर लाया." 

"मैं अपने परिवार का शुक्रगुजार हूं, उन्होंने मेरी बेटी को खूब प्यार दिया और उसकी अच्छी तरह परवरिश की."

"यह बात है साल 1991 की. इस वाकया के होने के 13 साल बाद मैं एक्टर बना हूं. फिर साल 2001 में मेरी मुलाकात राधा से हुई."

"वह आज मेरी पत्नी हैं. हमारी शादी साल 2003 में हुई थी. दोनों परिवार की रजामंदी से." 

"राधा, मेरी पहली पत्नी से हुई बेटी को बिल्कुल अपनी बेटी की तरह प्यार और दुलार देती हैं. उन्होंने मेरा बहुत साथ दिया है."