गुपचुप इंटीमेट सीन शूट किए, फिर घर जाकर खाई डांट? एक्टर बोला- मैंने पत्नी से...

2 FEB

Credit: Instagram

रजनीश दुग्गल मॉडल, फिटनेस फ्रीक और एक्टर हैं. वो मॉडलिंग से एक्टिंग में आए लेकिन सक्सेसफुल नहीं हुए. पर उनके चार्मिंग लुक्स की खूब चर्चा हुई.

रजनीश ने क्या कहा?

रजनीश से एक पॉडकास्ट में पूछा गया, क्या इंटीमेट सीन करने से पहले वो पत्नी से पूछते हैं या फिर चुपचाप शूट करने के बाद घर में डांट खाते हैं?

रजनीश ने कहा- एक समय तक मैंने ऐसा कोई प्रोजेक्ट नहीं किया था जिसमें किसिंग सीन हो. मैंने कई मूवीज को करने से मना किया.

'मोहब्बत बरसा देना तू' मेरा पहला सेंसुअस सॉन्ग था. सुरवीन चावला संग वो गाना था. उस गाने के लिए हामी भरने से पहले मैंने अपनी पत्नी से पूछा था.

टी-सीरीज वालों का उस गाने के लिए मेरे पास फोन आया था. उन्होंने बताया कि फिल्म क्रिएचर 3D कर रहे हैं. ये गाना फिल्म का हाईलाइट होगा.

पहले मैंने ये गाना करने के लिए मना किया था. फिर उन्होंने बताया कि पूरी फिल्म में ये गाना सबसे ज्यादा प्रमोट होगा. समय भी बदल चुका है.

पहले हीरो ऐसे सीन्स नहीं करते थे. लेकिन अब सभी करने लगे हैं. ये बातें सुनकर मैं घर गया और पत्नी से डिस्कस किया. फिर मैं ये गाना करने को राजी हुआ.

रजनीश ने कहा- ऐसा नहीं था मैं ये गाना अकेला कर रहा था. 50 लोग रूम में खड़े थे. हम एक्टिंग कर रहे थे. ये गाना बहुत बड़ा हिट हुआ था.

रजनीश ने 1920, डेंजरस इश्क, वजह तुम हो, एक पहेली लीला जैसी मूवीज में काम किया है. वो टीवी शो आरंभ, श्रीमद भागवत महापुराण, खतरों के खिलाड़ी 5 में दिखे हैं.