सनी देओल की फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर नई क्रांति लेकर आई है. फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई लगातार जारी है.
सनी देओल की राजकुमार राव ने की तारीफ
पर्दे पर तारा सिंह के दमदार एक्शन को देखकर आम जनता से लेकर बड़े-बड़े सेलेब्स भी सनी के फैन बन गए हैं. अब बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव ने सनी देओल और उनकी फिल्म गदर 2 पर प्यार लुटाया है.
राजकुमार राव ने सनी संग अपनी एक फोटो शेयर की है. फोटो में दोनों स्टार्स कैजुअल लुक में दिखाई दे रहे हैं. दोनों ने मुस्कुराते हुए कैमरे को पोज दिया है.
सनी संग फोटो शेयर करते हुए राजकुमार राव ने लिखा- आप पर आपकी अचीवमेंट्स पर गर्व है. आप इससे कहीं ज्यादा डिजर्व करते हैं. आप आग नहीं क़हर हो.
राजकुमार राव की पोस्ट पर फैंस भी सनी देओल की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- आप दोनों को एक फ्रेम में देखकर अच्छा लगा. दूसरे ने लिखा- पाजी छा गए.
राजकुमार राव से पहले सलमान खान, कार्तिक आर्यन समेत कई बड़े सितारे सनी की फिल्म की तारीफ कर चुके हैं.
गदर 2 की रिलीज के बाद भी सनी जोरों-शोरों से फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. दुबई के बाद सनी अब लंदन में गदर मचा रहे हैं.
फिल्म ने 10 दिन में 375 करोड़ रुपये का कलेक्शन अपने नाम कर लिया है. तारा सिंह और सकीना ने 22 साल बाद फिर से फैंस को क्रेजी कर दिया है.
राजकुमार राव की बात करें तो हाल ही में उनकी सीरीज 'गन्स एंड गुलाब्स' रिलीज हुई है. सीरीज को फैंस का मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला है.