थप्पड़ सीन करने में एक्ट्रेस हुई परेशान, डायरेक्टर बोले- तापसी ने 15 चांटे खाए...

28 AUG

Credit: Instagram

राजकुमार राव की लेडी लव और एक्ट्रेस पत्रलेखा ने एक बार अपने को-एक्टर से खुद को चांटा मारने को कहा था. 

क्लॉस्ट्रफोबिक हैं पत्रलेखा 

ऐसा उन्होंने क्यों किया था इसकी वजह बताते हुए वो बोलीं- एक्शन्स सीक्वेंस कभी भी किसी एक्टर के लिए आसान नहीं होता है. हमेशा चोट लगने का डर होता है. 

मुझे एक बार जोर का थप्पड़ खाना पड़ा था. अनुभव सिन्हा ने मुझे बताया था कि थप्पड़ फिल्म के दौरान तापसी पन्नू को 15 थप्पड़ पड़े थे.

ये सुनकर मुझमें जोश आ गया. मैंने कहा- आ जाओ, करते हैं. मैं बोली... मारो मुझे चांटा. लेकिन ये बहुत मुश्किल था. 

ये आसान नहीं होता है एक्टिंग में ही किसी को थप्पड़ मार देना. ये उनके लिए नहीं है जिन्हें पड़ता है, बल्कि मारने वाले को भी पेन होता है. 

पत्रलेखा ने आगे अपने क्लॉट्रफोबिक होने के बारे में बताया और कहा- एयक्राफ्ट में शूटिंग करते हुए मेरी जान निकल गई थी.

वहां 100 से ज्यादा क्रू के लोग थे. साउंड के लिए एसी तक बंद करना पड़ा था. मुझे शूट के बाद बेचैनी होने लगी थी. 

मुझे एक हफ्ता लगा इससे उबरने में... अनुभव सर को भी फीवर हो गया था. बस उम्मीद करती हूं कि मैं कभी हाईजैक सिचुएशन में ना फंसूं.

पत्रलेखा जल्द ही अनुभव सिन्हा की डायरेक्ट की सीरीज IC-814: द कंधार हाईजेक में नजर आएंगी. अनुभव ने ही तापसी स्टारर थप्पड़ डायरेक्ट की थी.