9 मई 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
राजकुमार राव बॉलीवुड के बेस्ट एक्टर्स में से एक हैं. अपने काम के लिए उन्हें खूब सराहना मिलती है. शायद ही ऐसा कोई रोल है, जिसे राजकुमार न निभा सकते हों.
इंडस्ट्री में आज राजकुमार राव का जितना नाम है, उतनी ही मुश्किलों का सामना कर वो इस मुकाम तक पहुंचे हैं. एक वक्त ऐसा भी था जब एक्टर के पास पैसे नहीं थे.
इस बारे में यूट्यूबर रणवीर अहाबादियाके शो में उन्होंने बात की थी. राजकुमार ने बताया था कि स्ट्रगल के दिनों में उन्होंने एक शाम ऐसी भी देखी थी जब उनके पास पैसे नहीं थे.
राजकुमार राव ने कहा, 'एक दिन था जब मेरे अकाउंट में सिर्फ 18 रुपये बचे थे. वो भी मुंबई जैसे शहर में. तब मैंने सोचा था कि यार अब क्या होगा. क्योंकि वैसे भी बहुत बचाकर चलता था मैं.'
'हम तीन लोग एक फ्लैट में रहते थे. मैं अपना लंच स्किप करता था. मैं एक चार रुपये का पार्ले-जी लेता था, उस टाइम पता नहीं था कि डाइटिंग-वाइटिंग क्या होती है, तो कुछ आइडिया नहीं था कि पार्ले-जी रोज नहीं खाना चाहिए.'
'और छोटा-सा या तो मैं कोका-कोला और फ्रूटी का छोटा वाला बोतल लेता था. वो मेरा लंच होता था. तो मेरा कुछ ऐसा 12 रुपये में मेरा लंच हो जाता था. लेकिन फिर 18 रुपये बचे थे, एक दिन शाम को.'
'और मैंने कहा अब क्या करेंगे. किस्मत से मैं फिल्म इंस्टिट्यूट से हूं, एफटीआईआई से. तो हमारी कम्यूनिटी है. काफी सब बहुत बैच हैं हमारे सीनियर-जूनियर.'
'तो आप किसी को फोन कर सकते हैं कि यार क्या कर रहे हो. डिनर बन गया तुम्हारे घर. मैं आ जाऊं क्या. तो वो दिन मुझे याद है जब सिर्फ 18 रुपये थे अकाउंट में.'
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो जल्द राजकुमार राव, फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में नजर आने वाले हैं. इसमें उनके साथ तृप्ति डिमरी काम कर रही हैं. साथ ही एक्टर की फिल्म 'श्रीकांत' भी रिलीज हो रही है.