11 April 2025
Credit: Instagram
एक्टर राजकुमार राव बॉलीवुड में अपने काम को लेकर अक्सर तारीफें बटोरते रहते हैं. उनका परफॉरमेंस हर फिल्म में शानदार रहता है जिसके कारण उन्हें पहचान भी मिल रही है.
'स्त्री 2', 'श्रीकांत' जैसी फिल्मों से अपना दम दिखाने वाले राजकुमार बहुत जल्द कॉमेडी फिल्म 'भूल चूक माफ' में नजर आने वाले हैं जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया. इस दौरान एक्टर ने अपनी जर्नी पर भी बात की.
राजकुमार ने 'मैडॉक फिल्म्स' की कई फिल्मों में काम किया है. उन्होंने इस बीच प्रोड्यूसर दिनेश विजन के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया. वो उस टाइम को भी याद करते नजर आए जब एक्टर ने प्रोड्यूसर की फिल्म 'राबता' में कैमियो किया था.
राजकुमार ने कहा, 'कुछ जोड़िया स्वर्ग से बनकर आती हैं, दिनेश और मैं उनमें से एक हैं. हमारा रिश्ता तब शुरू हुआ जब मैंने राबता फिल्म जिसे दिनेश ने डायरेक्ट किया था उसमें एक छोटा रोल प्ले किया था.'
'सभी ने मुझे कहा था कि कोई भी वो रोल कर सकता था क्योंकि कोई भी मुझे पहचान नहीं पाया. उस वक्त मुझे लगा कि कोई तो वजह होगी कि मुझे वो रोल मिला. आज मुझे एहसास होता है कि हमारा मिलना तय था.'
राजकुमार ने आगे दिनेश विजन के काम की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि दिनेश एक ऐसे प्रोड्यूसर हैं जो अपनी हर फिल्म को प्यार करते हैं, फिर भले ही वो छोटी फिल्म हो या बड़ी. वो अच्छे फिल्ममेकर्स के साथ, अच्छी कहानियां भी लाते हैं.
साल 2024 में ही दिनेश विजन और राजकुमार राव ने एकसाथ 'स्त्री 2' जैसी मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिलिवर की थी. उनकी फिल्म ने हिंदी सिनेमा के हर रिकॉर्ड को तोड़ दिया था.
अब दोनों एक बार फिर नई किस्म की कहानी, कॉमेडी के तड़के के साथ ऑडियंस के लिए लेकर आ रहे हैं. उनकी फिल्म 'भूल चूक माफ' 9 मई को थिएटर्स में रिलीज होगी जिसमें टाइम लूप का कॉन्सेप्ट इस्तेमाल किया गया है.