9 July 2025
Credit: Instagram @rajkummar_rao
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव ने पत्नी पत्रलेखा के साथ फैन्स के लिए गुडन्यूज शेयर की है. दोनों जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. पत्रलेखा प्रेग्नेंट हैं.
Credit: Instagram @rajkummar_rao
राजकुमार और पत्रलेखा की शादी को 4 साल हो गए हैं. इससे पहले दोनों काफी साल लिवइन रिलेशनशिप में रहे. तब जाकर शादी करने का फैसला लिया था.
Credit: Instagram @rajkummar_rao
अब दोनों पेरेंट्स बनने वाले हैं. राजकुमार ने पत्रलेखा के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैन्स को ये खुशखबरी दी है.
Credit: Instagram @rajkummar_rao
उन्होंने लिखा है- हम बहुत खुश हैं. राजकुमार और पत्रलेखा का बेबी आने वाला है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक क्रैडल है और चारो ओर रंग-बिरंगे फूल बने हुए हैं.
Credit: Instagram @rajkummar_rao
फैन्स कपल के लिए बहुत खुश हो रहे हैं. जैसे ही राजकुमार ने पोस्ट शेयर की, फैन्स बधाई देने लगे. एक फैन ने लिखा- नन्हा बिक्की भैया आ रहा है.
Credit: Instagram @rajkummar_rao
नेहा धूपिया और हुमा कुरैशी ने स्पेशल बधाइयां दी हैं. रेड हार्ट इमोजी के साथ नजरबट्टू इमोजी बनाई है. सभी न्यू मॉम-डैड के लिए काफी खुश हैं.
Credit: Instagram @rajkummar_rao
बता दें कि एक्टर ने पत्रलेखा से काफी इंटीमेट वेडिंग की थी. शादी में बहुत ज्यादा लोग नहीं बुलाए गए थे. कारण था लॉकडाउन.
Credit: Instagram @rajkummar_rao