10 JULY 2025
Credit: Rajkummar Rao Instagram
राजकुमार राव और पत्रलेखा पेरेंट्स क्लब में शामिल होने वाले हैं. कपल शादी के 4 साल बाद अपनी लाइफ में नए मेहमान का वेलकम करने वाला है.
Credit: Rajkummar Rao Instagram
राजकुमार और पत्रलेखा ने शादी से पहले 11 साल तक डेट किया था. वो अपनी जिंदगी को लेकर इतने श्योर थे कि एक्ट्रेस को देखते ही समझ गए थे कि इससे शादी करनी है.
Credit: Rajkummar Rao Instagram
इसका जिक्र खुद पत्रलेखा ने किया था. उन्होंने बताया था कि उनकी राजकुमार से एक म्यूजिक वीडियो के सेट पर मुलाकात हुई थी. एक्टर उन्हें देखते ही दिल दे बैठे थे.
Credit: Rajkummar Rao Instagram
पत्रलेखा ने बताया कि जब वो दोनों एक एड फिल्म के सेट पर साथ में थे, तब राजकुमार ने उनसे बातचीत शुरू की. तब पत्रलेखा ने उन्हें बताया कि उन्होंने कुछ एड फिल्में की हैं.
Credit: Rajkummar Rao Instagram
उनकी हैरानी की बात ये थी कि राजकुमार ने तुरंत उन्हें उनके उस विज्ञापन से पहचान लिया, जो उस समय काफी फेमस था. उन्होंने कहा, “तो वो बोले, ‘अरे, तुम क्या करती हो?’
Credit: Rajkummar Rao Instagram
मैंने कहा, ‘मैंने ये कुछ एड किए हैं.’ और जैसे ही मैंने ये कहा, मैंने देखा कि उनकी नजरों में कुछ बदल गया. और बाद में बताया कि उन्होंने वो खास विज्ञापन देखा था और कहा था कि, ‘मैं इस लड़की से शादी करना चाहता हूं.’
Credit: Rajkummar Rao Instagram
राजकुमार को पत्रलेखा से पहली नजर का प्यार हुआ था. दोनों ने नवंबर 2021 में इंटीमेट वेडिंग की थी. अब कपल अपने पहले बच्चे का वेलकम करने वाला है.
Credit: Rajkummar Rao Instagram