दिखावे से दूर रहते हैं राजकुमार, बोले- 10 साल चलाई है एक ही कार...

7 May 2025

Credit: Rajkummar Rao

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मोस्ट वर्सेटाइल एक्टर राजकुमार राव ने कई हिट फिल्में देकर दर्शकों का दिल जीता है. आजकल एक्टर 'भूल चूक माफ' के प्रमोशन को लेकर सुर्खियों में आए हुए हैं. 

राजकुमार राव ने कही ये बात

हाल ही में राजकुमार ने बताया कि उनकी जिंदगी में न तो कोई चीज मायने रखती है और न ही वो दिखावा करना पसंद करते हैं. साधारण लाइफ जीने वाले राजकुमार मशहूर होने के लिए कोई तिकड़मबाजी नहीं करते. 

राजकुमार ने कहा- मशहूर होने के लिए मैं बिल्कुल भी दिखावा नहीं करता. न ही मन में कभी आता कि कुछ ऐसा करूं जो न्यूज में आऊं. मैं नॉर्मल लाइफ जीना प्रिफर करता हूं.

"मुझे कोई फैसीनेशन नहीं है मटीरियलिस्टिक चीजों को लेकर. मेरे लिए मेरे लोग मायने रखते हैं. अगर मेरे चाहने वाले मेरे पास हैं."

"मेरे करीबी मेरे पास हैं, फिर मेरे लिए वो जगह और स्पेस मायने नहीं रखता. मेरे सिर्फ और सिर्फ लोग मायने रखते हैं."

"आज से पहले जो मेरे पास गाड़ी थी वो मैंने 9-10 साल रखी. लोगों ने मुझे कहा कि बहुत हो गया इसको बदल लो अब प्लीज तो मैंने अब गाड़ी ली है."

"अब मैं इसको खूब चलाऊंगा. इसको मैं जल्दी नहीं बदलने वाला हूं. तो मेरे लिए मटीरियलिस्टिक चीजें मायने नहीं रखतीं. मैं लोगों के साथ अच्छी बॉन्डिंग बनाने में भरोसा रखता हूं."