बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर राजकुमार राव आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं.
राजकुमार राव ने बहुत सी बढ़िया फिल्मों में काम किया है और कई यादगार किरदारों को निभाया है.
बहन होगी तेरी : इस फिल्म में राजकुमार, श्रुति हासन के साथ नजर आए थे. फिल्म के एक छोटे से सीक्वेंस में उन्हें भगवान शिव के अवतार में देखा गया था.
बोस: डेड/अलाइव : एकता कपूर की इस वेब सीरीज के साथ राजकुमार राव ने अपना डिजिटल डेब्यू किया था.
ट्रैप्ड : फिल्म ट्रैप्ड के किरदार में ढलने के लिए वह हद से ज्यादा पतले हुए थे. उनका यह लुक आज भी लोगों को डरा देता है.
राब्ता : इस फिल्म में राजकुमार राव ने एक 400 साल के बूढ़े बाबा का किरदार निभाया था. उनका यह लुक खूब वायरल हुआ था और पसंद भी किया गया था.
ओमेर्टा : हंसल मेहता द्वारा निर्देशित इस फिल्म में राजकुमार ने एक आतंकवादी का रोल निभाया था. इसके लिए उन्होंने अपनी दाढ़ी-मूछें बढ़ाई थी.
लूडो : इस फिल्म में लड़की के अवतार के साथ-साथ राजकुमार राव एक और अलग रूप में भी नजर आए थे.
हमारी अधूरी कहानी : इस फिल्म में राजकुमार राव का यंग से हिंसक और फिर बूढ़े और नाजुक बनने तक का रूप देखने लायक था.
अब जल्द ही राजकुमार फिल्म बधाई दो में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म के लिए उन्होंने अपनी जबरदस्त बॉडी बनाई है.