क्यों आ रहा है कपिल शर्मा शो का दूसरा सीजन? राजीव ठाकुर बोले- फ्लॉप होता...

28 अगस्त 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने नेटफ्लिक्स शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के सीजन 2 के साथ लौट रहे हैं. इस साल की शुरुआत में शो का पहला सीजन आया था, जो बहुत जल्द खत्म भी हो गया.

कपिल के शो पर बोले राजीव

कहा गया था कि टीवी से नेटफ्लिक्स पर शिफ्ट हुए कपिल शर्मा के शो की रेटिंग लो चल रही है. शो के बंद होने का कारण भी इसी बात को माना गया. अब राजीव ठाकुर ने इसपर बात की है.

कपिल के शो में राजू का किरदार निभाने वाले राजीव ठाकुर से एक इंटरव्यू के दौरान शो की लो रेटिंग के बारे में पूछा गया कि टीवी से ओटीटी पर आने के बाद कपिल का शो चला नहीं.

राजीव ठाकुर ने कहा, 'ये गलतफहमी है कि शो चला नहीं. शायद जो टीवी है वो सब लोग देख पाते हैं, लेकिन नेटफ्लिक्स पर अगर नहीं चला होता तो दूसरा सीजन नहीं बन रहा होता.'

'वो बहुत प्रोफेशनल लोग हैं. बाहर की कंपनी है वो सिर्फ फिगर्स देखती हैं. उनके फिगर्स बड़े हैं कपिल शर्मा शो के साथ. जो लोग कपिल शर्मा को प्यार करते हैं उन्होंने उसके लिए नेटफ्लिक्स लिया है.'

राजीव ने आगे कहा, 'और वो नेटफ्लिक्स पर देखने गए हैं. तो ये एक सक्सेस है कि आप अपनी ऑडियंस को दूसरी जगह शिफ्ट कर पाते हैं.'

कुछ दिन पहले ही कपिल शर्मा ने अपने शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' की कास्ट के साथ मिलकर सीजन 2 का ऐलान किया है. ये नेटफ्लिक्स पर हर शनिवार आया करेगा.