शादी से पहले एक दूसरे को रिजेक्ट करते रहे कॉमेड‍ियन राजीव-आरती, ऐसे हुई ये अरेंज मैरिज

4 AUG 2025

Photo: Instagram @rajivthakur007

कॉमेडियन-एक्टर राजीव ठाकुर की जिंदगी जितनी स्ट्रगल से भरी है उतनी ही उनकी लव लाइफ भी कमाल की है. उनकी शादी को लगभग 20 साल हो चुके हैं. 

हां-ना में फंसा था रिश्ता

Photo: Instagram @rajivthakur007

राजीव की 2005 में आरती से अरेंज मैरिज हुई थी. खूब आनाकानी करने के बाद दोनों रिश्ते में जुड़े लेकिन सगाई से लेकर शादी के दौरान कभी बात नहीं की. कपल की पहली मुलाकात सत्संग में हुई थी.

Photo: Instagram @rajivthakur007

राजीव ने पिंकविला को बताया कि उनकी आरती से अरेंज मैरिज हुई थी. उन्होंने कहा कि हमारी शादी इतनी अरेंज है कि पता नहीं किस-किस के जरिए अरेंज की गई थी. 

Photo: Instagram @rajivthakur007

राजीव बोले- तीन बार मना करने के बाद ये शादी हुई थी. दो साल मना करते रहे थे एक-दूसरे को. इसकी वजह पूछने पर वो बोले कि- बस ऐसे ही, नहीं करनी थी. 

Photo: Instagram @rajivthakur007

राजीव ने हंसते हुए कहा कि बोलते थे पसंद नहीं. फिर आगे बताया कि- मैं तो क्या ही कहूंगा ऐसा, मेरी शक्ल तो अब ठीक हुई है. पहले तो वैसी थी जैसी आधार कार्ड पर होती है. 

Photo: Instagram @rajivthakur007

राजीव की पत्नी आरती ने बताया कि- मैं मना इसलिए करती थी क्योंकि मुझे पंजाब नहीं जाना था. मैं सिंगल चाइल्ड हूं तो लगता था कि दिल्ली में पेरेंट्स के पास रहूं. बीच-बीच में देख रेख होती रहे.

Photo: Instagram @rajivthakur007

''तो राजीव के पापा आए रिश्ता लेकर, लेकिन मैंने मना कर दिया.'' फिर राजीव ने बताया कि इसके बाद आरती के जीजा उनके घर रिश्ता लेकर आए थे तो उन्होंने मना कर दिया था. 

Photo: Instagram @rajivthakur007

हालांकि फिर राजीव की शादी कहीं और तय हो गई, कार्ड भी छप गए थे. लेकिन हालात कुछ ऐसे बने कि वहां रिश्ता टूट गया और फिर आरती से जुड़ा. आरती बोलीं- मेरी ही किस्मत में थे ये. 

Photo: Instagram @rajivthakur007

राजीव बता चुके हैं कि जब रिश्ता रिजेक्ट करने के बाद वो पहली बार आरती से मिले थे तो उनकी खूबसूरती पर मर मिटे थे. उनकी जिंदगी में आने वाली वो पहली महिला हैं.

Photo: Instagram @rajivthakur007