सिद्धू ने छीनी कपिल के दोस्त की रोजी-रोटी, शो से हुआ बाहर? हेटर्स पर भड़के राजीव ठाकुर

31 July 2025

PHOTO: Instagram@rajivthakur007

राजीव ठाकुर और कपिल शर्मा की दोस्ती जगजाहिर है. राजीव पिछले 11 साल से कपिल शर्मा शो संग जुड़े हुए थे. इस सीजन वो शो से नदारद दिखे.

हेटर्स पर भड़के राजीव ठाकुर

PHOTO: Instagram@rajivthakur007

कुछ लोगों ने कहा कि राजीव शो में कॉमेडी के नाम पर बोर कर रहे थे. इसलिए उन्हें हटा दिया गया. वहीं कुछ ने कहा कि राजीव के बजट में शो में नवजोत सिंह सिद्धू को लाया गया है.

PHOTO: Instagram@rajivthakur007

पिंकविला को दिए इंटरव्यू में राजीव ने इन सारी अफवाहों का सच बताया है. उनसे पूछा गया कि क्या वो ब्रेक पर हैं? इस पर उन्होंने कहा- इतने बड़े शो से कोई ब्रेक नहीं लेता.

PHOTO: Instagram@rajivthakur007

'जाहिर है आपको निकाला गया होगा.' इतना कहकर वो हंस दिए और कहा कि 'मजाक कर रहा हूं.' वो कहते हैं- तारीखें मेल नहीं खा रही थीं. शो से कॉल भी आ रहा था पर मेरी पहले से कुछ कमिटमेंट्स थीं.

PHOTO: Instagram@rajivthakur007

'मैंने एक बार कमिटमेंट कर दिया, तो मैं उसे पूरा करता हूं. दूसरी बात शो बहुत छोटा है. सिर्फ 55 मिनट का है.'

PHOTO: Instagram@rajivthakur007

'इसमें कृष्णा अभिषेक, सुनील ग्रोवर, कपिल सभी को अपने अपने स्किट्स करने होते हैं. मेहमानों के साथ बातचीत भी होती है.'

PHOTO: Instagram@rajivthakur007

'इतने कम समय में बहुत कुछ करना पड़ता है. 55 मिनट में मेरे लिए जगह बहुत कम थी.इसलिए मेरे हिसाब से शो में न्याय करना मेरे लिए मुमकिन नहीं था.'

PHOTO: Instagram@rajivthakur007

जब राजीव से पूछा गया कि क्या उन्हें नवजोत सिंह सिद्धू ने रिप्लेस किया है? वो बताते हैं- अगर मेरे बजट में सिद्धू को लाया गया है. तो फिर सुनील ग्रोवर के बजट में अमिताभ बच्चन आ सकते हैं. 

PHOTO: Instagram@rajivthakur007

उन्होंने ये भी कहा कि 'अगर मैं कपिल की तारीफ करता हूं, तो लोगों को लगता है कि मैं काम मांग रहा हूं. यार जब तुम कुछ कहो तो तारीफ और मैं कुछ कहूं, तो चमचागिरी. ये क्या बात है.' 

PHOTO: Instagram@rajivthakur007

राजीव ठाकुर ने हंसते-हंसते हेटर्स को जवाब दिया और बताया कि आखिर वो इस सीजन कपिल शर्मा शो पर क्यों नहीं हैं.

PHOTO: Instagram@rajivthakur007