रजनीकांत को किस बात का गम? दर्द बयां कर बोले- डर लगता है...महज 5 दिन

18 Sept 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

साउथ के पूजनीय सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म जेलर ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की है. 

दर्द में रजनीकांत 

फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. फिर भी एक्टर दर्द में हैं. हाल ही में हुई सक्सेस मीट के दौरान उन्होंने इसे बयां किया. 

रजनीकांत ने बताया कि उनकी फिल्म भले ही सुपरहिट हुई लेकिन इससे उन्हें खुशी बरकरार नहीं रही. ये एक वक्त का सक्सेस है. 

रजनीकांत बोले- मेरी खुशी महज पांच दिन की है. मेरी फिल्म की एतिहासिक सक्सेस के बावजूद मैं खुश नहीं रह सकता. 

मैं तब से इस डर में घिर गया हूं कि अब क्या करना है. एक जिम्मेदारी सी बंध गई है, अब और इससे ज्यादा बड़ा कैसे अचीव करना है. 

या बड़ा नहीं तो फिर इतना ही सक्सेस अगली फिल्म को भी मिले. ताकि मेरा फ्यूचर सिक्योर हो सके. मैं सच में बहुत परेशान हो गया हूं. 

रजनीकांत ने बताया कि प्रोड्यूसर ने फिल्म को देखते ही कह दिया था कि ये सुपरहिट होगी. मैं सोच रहा हूं कि उन्हें एस्ट्रोलॉजर घोषित कर दूं. 

मैं अब साल में एक या दो ही फिल्म करता हूं. मेरी कोशिश रहती है कि इस दौरान जो भी करूं वो बेहतर से बेहरतरीन हो. 

जेलर फिल्म ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर लगभग 602 करोड़ का बिजनेस किया है. फिल्म में उनके साथ तमन्ना भाटिया भी हैं.