रजनीकांत की एक फोटो देख फैंस सोच में पड़ गए हैं कि आखिर इसमें अलग क्या है?
Credit:Instagram
आप भी देखिए ये फोटो, जहां रजनीकांत अपने हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम के साथ पोज करते दिख रहे हैं.
Credit: Instagram
आलिम ने हाल ही में क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को भी नया हेयर स्टाइल दिया है. जिसकी खूब चर्चा हो रही है.
Credit: Instagram
धोनी के हेयर स्टाइलिस्ट संग सफेद टीशर्ट पहने रजनीकांत बड़े ही कूल तरीके से पोज करते दिख रहे हैं. एक्टर उनके कंधे पर हाथ रखे खड़े हैं.
Credit: Instagram
फोटो पोस्ट कर हेयर स्टाइलिस्ट ने ग्रैटीट्यूड शो किया और लिखा- चेन्नई में सर के साथ बिताया दिन बेहद शानदार गुजरा.
Credit: Instagram
लेकिन यूजर्स के मन में ये सवाल आ गया कि आखिर रजनीकांत के स्टाइल में वो क्या बदलाव लाए होंगे?
Credit: Instagram
क्योंकि रजनीकांत के सिर पर इतने बाल तो है नहीं जिनकी कटिंग की जा सके. तो एक यूजर ने खुद ही जवाब दिया- अरे दाढ़ी है ना.
Credit: Instagram
कई यूजर्स ने लिखकर पूछा- इनकी कौन सी कटिंग की है? इनकी क्या दाढ़ी ट्रिम करनी थी?
Credit: Instagram
हालांकि इस फोटो से आलिम ने हिंट दिया कि रजनीकांत जल्द ही अपनी नई फिल्म थलाइवर 170 की शूटिंग शुरू करने वाले हैं.
Credit: Instagram
रजनीकांत की हाल ही में जेलर फिल्म आई थी, जो दर्शकों को खूब पसंद आई थी. अब फैंस आने वाली फिल्म के इंतजार में हैं.
Credit: Instagram