साउथ एक्टर्स के हमशक्ल को देख हो जाएंगे हैरान, पहचान पाना है मुश्किल 

18 अक्टूबर 2023

फोटो: इंस्टाग्राम

साउथ इंडियन एक्टर्स की दुनियाभर में गजब की फैन फॉलोइंग है, पर क्या आप जानते हैं कि इन एक्टर्स के हमशक्ल भी हैं, जिनको देखकर हर कोई हैरान हो जाता है. 

साउथ एक्टर्स के हमशक्ल

एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु की तरह दिखने वाली बिग बॉस फेम आशु रेड्डी ने जब शो में एंट्री ली थी, तो उन्हें देखकर हर कोई हैरान रह गया था. 

पुष्पा फेम फहद फाजिल के हमशक्ल Akkii Backer को देखने के बाद ऑडियंस भी कनफ्यूज हो गई थी. 

नयनतारा जैसी दिखने वाली Mithu Vigil सोशल मीडिया पर कईं वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं और वो बिल्कुल नयनतारा की तरह दिखती हैं. 

साउथ इंडियन सुपरस्टार रजनीकांत जैसे दिखने वाले Kannan Pillai को देखकर ये अंदाजा लगा पाना मुश्किल है कि दोनों में से रियल कौन है. 

पॉपुलर साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी जैसी दिखने वाली उनकी बहन Puja Kannan अक्सर उनके साथ फोटोज पोस्ट करते रहती हैं. दोनों काफी हद तक एक जैसे दिखते हैं. 

एक्टर सूर्या के कईं हमशक्ल हैं, जिन्हें देखकर ये पहचान पाना मुश्किल है कि इनमें से असली कौन है.  

अजीत कुमार जैसे दिखने वाले कन्नड़ एक्टर Tejas KM को देखकर हर कोई हैरान हो जाता है क्योंकि दोनों बिल्कुल एक जैसे दिखते हैं. 

एक्टर दुलकर सलमान के हमशक्ल Abdul Rahman Mahdhunsi एक ओमानी सिटिजन हैं, जो पेशे से एक्स-रे टेक्नीशियन हैं.