Source: Social Media 16 Feb 2023

लंबे बाल, दाढ़ी-मूंछ... रजनीकांत के दामाद ने बढ़ाया वजन, ट्रांसफॉर्मेशन देख पहचानना मुश्किल

धनुष का लेटेस्ट लुक देखा? फैंस हैरान 

थलाइवा रजनीकांत के दामाद धनुष का लेटेस्ट लुक देखा? गारंटी है आप उनका ट्रांसफॉर्मेशन देख हैरान होंगे.

फिल्म वाथी के प्रमोशन में धनुष का मेकओवर दिखा. लंबे बाल, दाढ़ी-मूंछ और बढ़े वजन में धनुष पहचान में नहीं आ रहे.

धनुष वर्सेटाइल एक्टर हैं. फिल्म के लिए उनका ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन साबित करता है कि वो रोल को कितना परफेक्शन के साथ निभाते हैं.

धनुष को फैंस ने हमेशा लीन (पतला-दुबला) ही देखा है. सालों से एक्टर स्क्रीन पर स्लिम ही नजर आए हैं.

खबरें हैं अपकमिंग फिल्म कैप्टन मिलर के लिए उन्होंने ये ट्रांसफॉर्मेशन किया है. लुक्स के साथ उन्होंने फिटनेस पर भी काम किया है.

धनुष का ये ट्रांसफॉर्मेशन टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. साउथ बेल्ट में हर ओर बस उनके लुक की ही चर्चा है.

कैप्टन मिलर की शूटिंग अभी चल रही है. ये पीरियड रोमांटिक एक्शन ड्रामा होगी. इसमें धनुष के कई गेटअप देखने को मिलेंगे. 

बढ़ी हुई मूंछ और दाढ़ी में धनुष का स्वैग जबरदस्त है. एक फोटो में वे मूंछों पर ताव देते दिखे हैं. 

धनुष की लेटेस्ट मूवी वाथी 17 फरवरी को रिलीज होगी. ये पीरियड एक्शन ड्रामा है. जिसे वेंकी अल्टुरी ने डायरेक्ट किया है. धनुष लेक्चरर के रोल में हैं.