टीशर्ट पहनकर एयरपोर्ट पहुंचे बाबा रामदेव? देखकर आप भी खा जाएंगे धोखा 

29 मई 2023

फोटो सोर्स: योगेन शाह/इंस्टाग्राम

साउथ सुपरस्टार धनुष अपने ट्रांसफॉर्मेशन की वजह से सुर्खियों में छाए हुए हैं. एक्टर को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.

धनुष का ट्रांसफॉर्मेशन

लंबे बाल, दाढ़ी-मूंछ में स्वैग दिखाते हुए धनुष अपनी गाड़ी की तरफ जाते दिखे. ब्लैक सनग्लासेज ने उनके रफ एंड टफ लुक को हाईलाइट किया.

पर्पल टी-शर्ट और ग्रे पैंट में साउथ स्टार को पहचानने में एक बार फैन गच्चा खा जाएंगे. वे पहचान में नहीं आ रहे थे.

एयरपोर्ट पर धनुष को देख कईयों को बाबा रामदेव की याद आ गई. कमेंटस में लोगों ने खूब मजे लिए.

एक यूजर ने लिखा- बाबा रामदेव की बायोपिक बनने वाली है क्या? किसी ने पूछा- ये बाबा रामदेव टीशर्ट-पैंट में कैसे?

शख्स ने लिखा- बाबा रामदेव प्रो. दूसरे ने लिखा- बाबा रामदेव को किसी ने पहचाना क्या? लीन लुक, लंबे बाल- दाढ़ी मूंछ में धनुष को लोग रामदेव समझ बैठे.

फैंस को धनुष का ये लुक काफी पसंद आया. यूजर्स ने उन्हें राउडी अन्ना कहकर बुलाया. मालूम हो, धनुष ने ये लुक अपनी नई फिल्म के लिए लिया है.

वो मूवी कैप्टन मिलर की शूटिंग में बिजी हैं. इसी फिल्म के लिए धनुष ने ऐसा रफ लुक लिया है. फैंस को इसकी रिलीज का इंतजार है.