सुपरस्टार रजनीकांत फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा सितारा बनने से कई सालों पहले एक बस कंडक्टर हुआ करते थे. उनके बारे में ये बात सभी जानते हैं. अब सालों बाद रजनीकांत ने पुराने समय को याद किया है.
रजनीकांत बैंगलुरु के बैंगलोर मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (BMTC) बस स्टैंड पर काम किया करते थे. मंगलवार को सुपरस्टार इस जगह पहुंचे.
72 साल के रजनीकांत ने बैंगलुरु के जयनगर के BMTC बस स्टैंड के ड्राइवर, कंडक्टर और बाकी स्टाफ को सरप्राइज दिया. इस मौके का वीडियो वायरल हो गया है.
रजनीकांत जैसे ही ट्राफिक ट्रांसिट मैनेजमेंट सेंटर पहुंचे तो BMTC के पूरे स्टाफ ने उन्हें घेर लिया. कई ने एक्टर के पैर छूकर उनका आशीर्वाद भी लिया.
इससे पहले रजनीकांत, उत्तरप्रदेश आए थे. यहां उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की थी. साथ ही बताया था कि उनकी दोस्ती 9 साल पुरानी है.
रजनीकांत और अखिलेश ने बताया था कि एक फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान वो 9 साल पहले मुंबई में मिले थे. इसके बाद उनकी दोस्ती हुई. अब सालों बाद वो मिले हैं.
अखिलेश से पहले सुपरस्टार ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की थी. रजनीकांत ने उनके पैर भी छुए थे. इसकी खूब चर्चा हुई.
रजनीकांत की नई फिल्म जेलर 10 अगस्त को में रिलीज हुई है. इसे काफी पसंद किया जा रहा है. 'जेलर' ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.