रजनीकांत का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोलता है. सुपरस्टार की फिल्म जेलर ने दुनियाभर में भौकाल मचा दिया है.
फिल्म की सक्सेस के बीच रजनीकांत की फीस को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. ये जानकारी फिल्म इंडस्ट्री ट्रैकर मनोबाला विजयन ने ट्विटर पर शेयर की है.
विजयन ने ट्विटर पर रजनीकांत की एक फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में कलानिधि मारन, रजनीकांत को एक चेक देते हुए दिख रहे हैं.
चेक के बारे में बताते हुए विजयन ने कहा- कलानिधि ने रजनीकांत को जो चेक दिया है. वो 100 करोड़ का है. ये पेमेंट जेलर के प्रॉफिट शेयरिंग की है.
इससे पहले उन्हें जेलर के लिए 110 करोड़ रुपये फीस मिली थी. इस तरह फिल्म से सुपरस्टार ने कुल 210 करोड़ रुपये की कमाई की है.
इस तरह सुपरस्टार रजनीकांत देश के सबसे देश महंगे एक्टर में शुमार हो चुके हैं. हालांकि, अब तक इस पर ऑफिशियल स्टेटमेंट आना बाकी है.
बता दें नेलसन दिलीपकुमार के निर्देशन में बनी जेलर ने दुनियाभर में 572.8 करोड़ का कलेक्शन किया है.