18 Jan 2023 Source - Youtube Grabs

रजनीकांत के पैरों पर बेटी ने रखा सिर, संस्कार देखकर इम्प्रेस हुए फैन्स

पोंगल की फोटोज की शेयर

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की छोटी बेटी ऐश्वर्या की सादगी से हर कोई इम्प्रेस रहता है.

ऐश्वर्या ने पोंगल फेस्टिवल की तस्वीरें क्या अपडेट की हर कोई उनके अंदाज को देख फिर से फिदा हो गया.

एक फोटो में ऐश्वर्या गैस स्टोव पर बर्तन चढ़ाए खाना पकाती नजर आ रही हैं. 

तो वहीं दूसरी तस्वीर में गाय को अपने हाथ से खाना खिला रही हैं. 

एक और फोटो में ऐश्वर्या पोंगल के रीति रिवाज निभाती देवी-देवताओं की पूजा कर रही हैं. 

लेकिन इन सब से हटकर एक फोटो ऐसी थी, जिसे जिसने भी देखा, देखता ही रह गया. 

चौथी फोटो में ऐश्वर्या अपने बच्चों के साथ पिता रजनीकांत और मां लता के पैरों में सिर रख आशीर्वाद ले रही थीं. 

यूजर्स कह रहे हैं कि साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी होने के बावजूद उनमें कोई घमंड नहीं है. 

वहीं कई लोग इस मौके पर ऐश्वर्या के साथ धनुष को भी तलाशते नजर आए.