पहले पति से खटपट, 41 साल में दूसरी शादी करेंगी रजनीकांत की बेटी? सामने आया सच

12 July 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या की पर्सनल लाइफ चर्चा में है. रिपोर्ट्स हैं वो दूसरी शादी करने वाली हैं.

फिर शादी करेंगी ऐश्वर्या?

उनके और धनुष की शादी में खटपट काफी समय से चल रही है. दोनों के तलाक की खबरें थीं. फिर पैचअप की बात सामने आई.

धनुष और ऐश्वर्या अभी साथ हैं या नहीं, जानकारी नहीं है. पर इतना जरूर है दोनों ने ऑफिशियली अभी तक तलाक नहीं लिया है.

इस बीच मीडिया में ऐश्वर्या के दूसरी शादी करने की खबरें वायरल हो रही हैं. कहा गया कि रजनीकांत के बेटी चेन्नई के एक रिसॉर्ट में यंग हीरो संग दिखीं.

ऐश्वर्या की दूसरी शादी की खबरों में कितनी सच्चाई है, इसका खुलासा हुआ है. इंडिया टुडे ने अपनी रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से जानकारी दी है.

सूत्र के मुताबिक, ये सभी कहानियां गलत हैं. इनमें कोई भी सच्चाई नहीं है. ऐश्वर्या दूसरी बार शादी नहीं कर रही हैं.

ऐश्वर्या और धनुष ने जनवरी 2022 में अलग होने का ऐलान किया था. 18 साल का साथ तोड़ने की बुरी खबर दी थी. उनके दो बच्चे हैं, यात्रा-लिंगा.

अक्टूबर में खबरें आईं कि धनुष-ऐश्वर्या ने पैचअप कर अपनी शादी को एक और मौका देने का फैसला किया है. 

लेकिन ऑफिशियली कुछ भी नहीं कहा गया. इसलिए धनुष-ऐश्वर्या का रिलेशनशिप स्टेट्स कंफर्म नहीं है.

वर्कफ्रंट पर धनुष की अपकमिंग फिल्म कैप्टन मिलर, तेरे इश्क में हैं. ऐश्वर्या फिल्म डायरेक्टर और प्लेबैक सिंगर हैं.