25 फरवरी 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

रजनीकांत का डुप्लीकेट है धनुष का बड़ा बेटा, मां ऐश्वर्या ने शेयर की फोटो, हैरान रह गए यूजर्स

रजनीकांत का डुप्लीकेट है नाती

2004 में ऐश्वर्या और धनुष की शादी हुई थी, फिलहाल दोनों अलग हो चुके हैं. दोनों के दो बच्चे हैं- यात्रा राजा और लिंगा राजा.

यूं तो ऐश्वर्या पेशे से डायरेक्टर हैं, लेकिन अपनी फिटनेस और अपने बच्चों पर ध्यान देना बिल्कुल नहीं भूलतीं. 

हाल ही में ऐश्वर्या ने अपने बच्चों के स्कूल में हुए स्पोर्ट्स डे की फोटो शेयर की, जहां बड़े बेटे यात्रा को देख हर किसी की नजरें ठहर गई.

यात्रा ने लॉन्ग रन में पार्टीसिपेट किया था, इसमें उन्होंने जीत हासिल की, जिसके लिए उन्हें ट्रॉफी भी मिली. 

यात्रा की जीत को लेकर ऐश्वर्या के फैंस ने खूब बधाई दी, लेकिन साथ ही उनके लुक को देखकर उन्हें नाना रजनीकांत से भी कम्पेयर कर डाला. 

हालांकि यात्रा का लुक बहुत हद तक अपने पापा धनुष जैसा दिख रहा था, लेकिन यूजर्स को उनमें यंग रजनीकांत की झलक दिखाई दी.

कमेंट बॉक्स में यूजर्स के कमेंट की भरमार लग गई. लगभग सभी ने कहा- ये तो डिट्टो रजनीकांत सर के जवानी के दिनों जैसा लग रहा है.

वहीं कई लोगों ने कहा- रजनी सर को बेटा नहीं है, लेकिन यात्रा ने वो कमी पूरी कर दी. छोटी उम्र से ही जीतना शुरू कर दिया. ये बहुत नाम कमाएगा. 

फोटो में ऐश्वर्या का छोटा बेटा लिंगा राजा भी दिखा. जिसे देख यूजर्स ने कहा- बिल्कुल मां की तरह क्यूट है.