टैक्सी चलाकर किया गुजारा, अक्षय कुमार ने दिया खाना, बताते हुए एक्टर हुए इमोशनल

30 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम/योगेन शाह

बॉलीवुड एक्टर राजेश शर्मा एक ऐसे सितारे हैं, जिन्हें लोग नाम से कम बल्कि चेहरे से ज्यादा पहचानते हैं. 

राजेश ने सुनाई आपबीती

राजेश ने कई फिल्मों में काम कर दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाई. इसमें 'एमएस धोनी', 'तनु वेड्स मनु' समेत कई फिल्में शामिल रहीं.

हिंदी सिनेमा में अपनी पहचान बनाने से पहले राजेश बंगाली सिनेमा का पॉपुलर चेहरा रहे. 

पर उससे भी पहले राजेश टैक्सी चलाकर अपने परिवार का गुजारा करते थे. राजेश जब 20 साल के थे तो उनके पिता का निधन हो गया था. 

परिवार की जिम्मेदारियां उनके कंधे पर आईं. साल 1994 में इन्होंने टैक्सी चलानी शुरू की. एक ढाबे के लिए वह टैक्सी चलाते थे और शाम में थिएटर करते थे. 

कई सालों तक इन्होंने यह काम किया, पर फिर नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में दाखिला लिया. 

राजेश को उनकी पहली हिंदी फिल्म 'माचिस' मिली जो साल 1996 में आई थी. इस फिल्म के बाद उन्हें कोई काम नहीं मिला.

ऐसे में राजेश का मुंबई में सर्वाइव करना मुश्किल हो रहा था. उन्होंने कोलकाता वापस जाने का फैसला लिया. 

इसके बाद फिल्म 'परिणीता' से इन्होंने हिंदी सिनेमा में कमबैक किया और फिर कभी पीछे मुंड़कर नहीं देखा. राजेश ने 'सुपर 30', 'भूल भुलैया 2' जैसी फिल्मों में काम किया है.

साल 2005 में राजेश ने बंगाली एक्ट्रेस सुदिप्ता चक्रवर्ती से शादी रचाई, लेकिन कुछ साल बाद दोनों अलग हो गए. 

इसके बाद साल 2011 में राजेश शर्मा ने संगीता शर्मा से शादी रचाई. दोनों खूब खुश हैं.