झूठ बोलकर इवेंट में बुलाया फिर एक्टर को किया किडनैप, आपबीती सुन होंगे हैरान 

12 सितंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी के सीनियर एक्टर राजेश पुरी ने अपने साथ हुए दिल दहलाने देने वाले मामले का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि कैसे दिल्ली में उन्हें एक इवेंट में बुलाकर अगवा किया गया.

राजेश पुरी हुए किडनैप

अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में राजेश पुरी ने आपबीती सुनाते हुए कहा कि उन्हें नकली इवेंट में बुलाया गया था. कहा गया था कि 8 सितंबर को ये इवेंट होना है. स्कैमर ने उन्हें इवेंट के लिए 35 हजार रुपये भी दिए.

साथ ही 9 सितंबर की उनकी रिटर्न टिकट भी कटवाई. एक्टर से उनकी फोटो मांगी गई ताकि उन्हें पोस्टर में लगाया जा सके और स्पीच रिकॉर्ड करने के बारे में भी बोला. ऐसे में एक्टर को कोई शक नहीं हुआ कि इवेंट नकली है.

हालांकि जब राजेश पुरी दिल्ली पहुंचे तो उन्हें एयरपोर्ट दो लोग मिले. ई टाइम्स संग बातचीत में एक्टर ने कहा, 'वो मुझे टैक्सी में ले गए. फिर एक घंटे बाद रुके और एक कार में सारा सामान रखा.'

'उस कार में लाइसेंस प्लेट नहीं थी और ड्राइवर ने मास्क पहना था. तब मुझे शक हुआ. मैं इस बारे में पूछा तो बोला गया कि गाड़ी नई है. लेकिन मुझे महसूस हो रहा था कि कुछ गड़बड़ है.' 

राजेश पुरी के मुताबिक, वो किडनैपर्स से सवाल पूछते रहे और वो उन्हें उल्टे-सीधे जवाब देते रहे. एक्टर ने उन लोगों से कहा कि वो दिल्ली में बहुत लोगों को जानते हैं ताकि किडनैपर परेशान हों.

किडनैपर राजेश को मेरठ की तरफ ले जा रहे थे. मेरठ से 12 किलोमीटर दूर एक ढाबे पर उन्होंने गाड़ी को रोका. वो सुनसान जगह थी, जहां कोई भी नहीं था.

यहां एक किडनैपर से एक्टर ने बात की, जिसने उन्हें बताया कि इवेंट झूठा था और उन्हें असल में किडनैप किया गया है. एक्टर ने शख्स से उन्हें छोड़ देने की दरख्वास्त की.

किडनैपर्स ने आपस में बातचीत की और उन्हें बॉर्डर पर छोड़ने के लिए राजी हो गए. यहां से राजेश पुरी के एक रिश्तेदार उन्हें लेकर गए. हालांकि बात यही खत्म नहीं हुईं.

उसी रात राजेश पुरी को किडनैपर्स की कॉल आई. एक्टर बोले, 'उस शख्स ने मुझे बताया कि हमारी गाड़ी के पीछे एक और गाड़ी थी जिसमें लोगों के पास हथियार थे.'

'मुझे एक सुनसान जगह लेकर जाया था और वो मेरे लिए 1 से 2 करोड़ की फिरौती मांगने वाले थे. जिस शख्स ने मुझे उठवाया उसने किडनैपर्स से कहा था कि मैंने उससे 35 लाख उधार लिये हैं. बाद में वो समझे कि ये झूठ है.'

राजेश पुरी ने बताया कि उन्होंने इस मामले की शिकायत पुलिस में नहीं की है. उनके वकील ने उन्हें ऐसा करने को मना किया था. उनका मानना था कि इससे किडनैपर भड़क सकते हैं.

टीवी शो 'हम लोग' से राजेश पुरी ने अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद से अभी तक उन्हें 'साथ निभाना साथिया', 'तेनाली रामा', 'शक्ति' संग अन्य सीरियलों में देखा जा चुका है.