4 साल के सौतेले भाई से आज तक नहीं मिले शाहिद, राजेश खट्टर का खुलासा

2 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

शाहिद कपूर के सौतेले पिता और मशहूर एक्टर राजेश खट्टर अपने नए इंटरव्यू के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं.

राजेश खट्टर ने किया खुलासा

राजेश खट्टर ने दो शादियां की हैं. उनकी पहली पत्नी नीलिमा अजीम थीं. वो शाहिद कपूर और ईशान खट्टर की मां हैं. उनकी दूसरी पत्नी वंदना सजनानी हैं. वंदना के साथ राजेश का एक बेटा युवान है.

अपने एक इंटरव्यू में राजेश खट्टर ने खुलासा किया है कि उनके सौतेले बेटे शाहिद कपूर अभी तक उनके 4 साल के बेटे युवान से नहीं मिले हैं.

राजेश खट्टर ने बताया कि शाहिद कपूर अभी तक युवान से नहीं मिले हैं. ना ही उनके बच्चों जैन और मीशा की मुलाकात युवान से हुई है.

इसपर उनसे पूछा गया कि क्या वो चाहते हैं कि शाहिद और युवान मिलें. एक्टर ने जवाब दिया, 'अगर ऐसा होता है तो हां, बिल्कुल. बात ये है कि जिंदगी के इस पहलू को बच्चों को खुद को समझना और सुलझाना होगा.'

'आप उनके लिए चीजों को उलझा नहीं सकते. यहां से उन्हें अपनी जिंदगी को सुलझाना होगा. उन्हें चीजों को बेहतर करने की जरूरत है. वो अपनी बॉन्डिंग बना लेंगे अगर वो चाहते हैं या जरूरी है तो.'

इंटरव्यू में राजेश खट्टर ने ये भी बताया कि उन्होंने कभी बेटे ईशान और शाहिद से काम पाने के लिए किसी डायरेक्टर या प्रोड्यूसर से मिलवाने की रिक्वेस्ट नहीं की है.

ऐसे में उनसे पूछा गया कि क्या ये उनकी ईगो की वजह से है. राजेश ने जवाब में कहा कि ऐसा नहीं है. उन्होंने ईशान के साथ एक अच्छा रिश्ता मेंटेन किया है. ईशान जानते हैं कि राजेश उनसे सिर्फ एक कॉल दूर हैं.

इसके आगे राजेश खट्टर ने बताया कि उनकी शाहिद के पिता पंकज कपूर से कोई दोस्ती नहीं है. दोनों की मुलाकात 4-5 बार ही हुई है. दोनों एक दूसरे का सम्मान करते हैं. नीलिमा की उनकी पत्नी वंदना के साथ अच्छी दोस्ती है.

राजेश खट्टर ने नीलिमा अजीम से 1990 में शादी की थी. ईशान खट्टर उनके बेटे हैं. 11 साल बाद कपल का तलाक हो गया था. 2008 में राजेश ने वंदना से दूसरी शादी की थी. 2019 में उन्होंने अपने बेटे युवान का स्वागत किया था.