8 अप्रैल 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना की जोड़ी एक वक्त पर फैंस की फेवरेट हुआ करती थी. अब उनके परिवार की नई पीढ़ी फैंस के दिल में अपनी जगह बना रही है. दोनों की नातिन नाओमिका के चर्चे हो रहे हैं.
सोमवार, 7 अप्रैल की शाम प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स ने एक ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया. इस पार्टी में बड़े सितारों के बीच नाओमिका सरन को भी देखा गया.
नाओमिका यहां अपनी नानी डिंपल कपाड़िया संग पहुंची थीं. नानी-नातिन ने मिलकर रेड कारपेट पर पोज किए. दोनों के फोटोज और वीडियो वायरल हो गए हैं.
यूजर्स नाओमिका सरन की खूबसूरती और क्यूटनेस पर दिल हार बैठे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, 'ये तो बिल्कुल राजेश खन्ना जैसी दिखती हैं.' दूसरे ने लिखा, 'वाह ये कितनी प्यारी और मासूम हैं.'
वहीं कुछ यूजर्स कन्फ्यूज हैं कि आखिर नाओमिका हैं कौन. एक यूजर ने कमेंट किया, 'क्या है अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की बेटी हैं?' दूसरे ने लिखा, 'ये किसकी बेटी हैं?'
बता दें कि नाओमिका सरन, राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की छोटी बेटी रिंकी खन्ना की बेटी हैं. रिंकी ने 2003 में बिजनेसमैन समीर सरन से शादी की थी.
नाओमिका सरन अपनी नानी के साथ-साथ कजिन आरव संग भी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. दोनों अक्सर साथ वक्त बिताते हैं और फोटो के लिए पोज करते हैं.