29 अप्रैल 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम/इंडिया टुडे आर्काइव
बॉलीवुड के सितारों को दशकों से अपनी फिल्मों के साथ-साथ घरों के नाम से भी जाना गया है. ये आइकॉनिक घर चाहने वालों के लिए किसी टूरिस्ट स्पॉट से कम नहीं रहे.
बॉलीवुड के बड़े सितारों के आलीशान घरों में से एक राजेश खन्ना का बंगला 'आशीर्वाद' भी था. कहा जाता है कि ये बंगला शापित था, क्योंकि राजेश खन्ना समेत इसमें रह चुके 2 बड़े सितारों के करियर खराब हुए थे.
मुंबई के कार्टर रोड पर स्थित आशीर्वाद बंगले का मालिक पहले एक एंग्लो-इंडियन परिवार हुआ करता था. 1950 के दशक के सुपरस्टार रहे भारत भूषण इसके पहले सेलिब्रिटी मालिक बने थे.
'बैजु बावरा' और 'मिर्जा गालिब' जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके भारत भूषण बॉलीवुड के बड़े सितारे थे. हालांकि इस बंगले में शिफ्ट होने के कुछ सालों बाद उनकी फिल्में फ्लॉप होने लगी थी.
आखिर तक भारत भूषण के इतने बुरे दिन आए कि उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा. अपने कर्जों को उतारने के लिए उन्होंने इस बंगले को बेच दिया था. वहीं इस बंगले को लेकर कहानियां बनने लगीं.
भारत भूषण के बाद जुबली कुमार के नाम से जाने जाने वाले एक्टर राजेंद्र कुमार ने इस बंगले को खरीदा था. 60 के दशक में उन्होंने 60 हजार रुपये में इस बंगले को खरीदा और दशक के अंत तक उनका करियर खराब हो गया था.
मुश्किलों में फंसे राजेंद्र कुमार के पास भी बंगले को बेचने के अलावा कोई और चारा नहीं था. तब ये बंगला राजेश खन्ना के पास पहुंचा था. उन्होंने 70 के दशक में इसे 3.5 लाख रुपये में खरीदा था.
राजेश खन्ना ने इस बंगले का नाम आशीर्वाद रखा और फिर इसमें शिफ्ट हो गए. उन दिनों एक्टर का करियर ऊंचाइयां छू रहा था. उन्होंने लगातार 17 सोलो हिट फिल्में दी थीं.
लेकिन जल्द ही ट्रैजडी उनके साथ भी हो गई. एक्टर की पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही जिंदगियां हिल गई थीं. अमिताभ बच्चन उन दिनों सुपरस्टार बनकर उभरे. लेकिन राजेश ने 2011 में अपनी मौत तक उस बंगले को नहीं छोड़ा था.
कई लोगों ने माना कि राजेश खन्ना का ये बंगला शापित था, क्योंकि इसमें रहने वाले सभी सितारों का बुरा हाल हुआ. राजेश खन्ना के निधन के बाद इस बंगले को 90 करोड़ रुपये में बेच दिए गया था. पहले इसकी कीमत 225 करोड़ लगाई गई थी.