19 Sept 2024
Credit: Instagram
'लव स्टोरी' फिल्म फेम कुमार गौरव और विजेता पंडित ने डेब्यू फिल्म से धमाल मचा दिया था. फिल्म में दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया.
'लव स्टोरी' से ही कुमार गौरव और विजेता पंडित की लव स्टोरी शुरू हुई थी. पर एक्टर के पिता और उस जमाने के सुपरस्टार राजेंद्र कुमार को दोनों का रिश्ता मंजूर नहीं था.
राजेंद्र कुमार ने विजेता को उनके बेटे से मोहब्बत करने की सजा दी और उन्हें सारी फिल्मों से बाहर करवा दिया. यहां तक उन्होंने जिद में बेटे का करियर भी बर्बाद कर दिया.
विजेता ने लहरें को दिए इंटरव्यू में पहली बार अपनी कहानी बयां की है. उन्होंने बतया कि कैसे उन्हें कुमार गौरव से प्यार हुआ और कैसे इसी प्यार की वजह से उनका करियर भी तबाह हो गया.
उन्होंने कहा कि 'लव स्टोरी के बाद फैन्स हमें हर फिल्म में साथ देखना चाहते थे. मुझे रमानंद सागर ने भी फिल्म ऑफर की थी. रामानंद सागर ने मुझे फोन कर कहा था कि मैं रोमांटिक फिल्म बना रहा हूं.'
'मैंने कहा कि अंकल मैं ये फिल्म करूंगी, लेकिन इसके बाद राजेंद्र जी ने मुझे हर फिल्म से बाहर करवा दिया. उन्होंने मुझे बंटी (कुमार गौरव) के साथ काम नहीं करने दिया.'
'जबकि सारे प्रोड्यूसर-डायरेक्टर हमें फिल्म में लेना चाहते थे. लेकिन उन्होंने कहा कि फिल्म हीरोइन नहीं, बल्कि हीरो से चलती है.'
'राजेंद्र जी ने बेटे को आगे बढ़ाने के लिए कई बड़ी हीरोइनों के साथ मूवी बनाई, लेकिन बैक टू बैक सारी पिक्चर फ्लॉप हो गईं. इसके बाद उन्होंने कहा कि मैं माधुरी दीक्षित के साथ मूवी करूंगा.'
'उस टाइम माधुरी बहुत पैसा चार्ज करती थीं. उन्होंने बंटी और माधुरी के साथ फूल फिल्म बनाई, जिसमें उन्होंने लव स्टोरी से कमाया सारा पैसा लगा दिया. लेकिन इस फिल्म से वही फूल बन गए.'
'राजेंद्र जी ये फिल्म भी नहीं चली. क्योंकि उस टाइम पर जनता मुझे और कुमार गौरव को साथ देखना चाहती थी. अगर हम साथ काम करते, तो बात कुछ और होती.'
'मैंने कुछ फिल्में कीं और इसके सब छोड़ दिया. लेकिन राजेंद्र कुमार ने जो किया, उसके बाद उनके बेटे का करियर पूरी तरह खत्म हो गया. आज मैं जहां हूं खुश हूं और भगवान की शुक्रगुजार हूं.'