11 June 2025
Credit: Instagram
राजीव सेन और चारु असोपा का विवाद गरमाता जा रहा है. दोनों एक दूसरे पर इल्जाम लगाने का जैसे मौका नहीं छोड़ते.
दोनों व्लॉग में एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. आरोपों का जवाब दे रहे हैं. इस बीच राजीव ने इंटरनेट यूजर्स को भी लताड़ लगाई है.
राजीव ने अपने व्लॉग में उन लोगों को आड़े हाथ लिया है जो उन्हें चारु-जियाना को घर खरीदकर ना देने पर ट्रोल कर रहे हैं.
एक्टर ने कहा- आप कौन होते हो मुझे बोलने वाले. आपने यूट्यूब पर कुछ वीडियो देखे और मुझे सलाह दे रहे हो.
आज तक चारु ने कभी नहीं कहा कि मुझे घर खरीदकर दो. तुम लोग कौन होते हो? तुम सभी हेटर्स हो. जिनकी जेब में 100 रुपये भी नहीं होंगे.
जियाना के पास अपना खुद का घर है. मुंबई, दुबई और दिल्ली में उसका घर है. ये सब मुझे मत बोलो. मुंबई छोड़ना चारु का फैसला था.
एक यूजर ने राजीव को चारु से मूव ऑन होने की सलाह दी थी. दोबारा शादी करने को भी कहा था. इस पर भी उन्होंने रिएक्ट किया है.
राजीव ने कहा- मुझे दिक्कत नहीं अगर चारु को तीसरी बार शादी करनी है. लेकिन आप लोग मुझे क्यों शादी करने को कह रहे हो?
शादी मजाक बन गई है. लोग तलाक ले रहे हैं. ऐसा नहीं है कि अच्छे लोग नहीं हैं. जब कोई ऐसी मिलेगी जो मुझे और मेरे परिवार को इज्जत देगी, मैं शादी कर लूंगा.
राजीव ने क्लियर किया कि चारु और उनके बीच कुछ नहीं बचा है. दोनों बेटी की वजह से वेकेशन पर जाते थे. वो फिर से चारु संग घर नहीं बसाना चाहते हैं.