Ex वाइफ पर भड़का एक्टर, क्यों तलाक के बाद भी खत्म नहीं हो रहे झगड़े? बोला- वो ट्रॉमा...

18 June 2025

Credit: Instagram

एक्स कपल राजीव सेन और चारु असोपा का रिश्ता टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. उनके झगड़े खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं.

चारु को राजीव का जवाब

आए दिन वो एक दूसरे पर इल्जाम लगाते रहते हैं. अब फिर से राजीव ने व्लॉग पोस्ट कर चारु पर निशाना साधा है.

उन्होंने बताया कि चारु अपने पिछले रिलेशनशिप और ट्रॉमा की वजह से इतना अलग बिहेव कर रही हैं.

वो कहते हैं- मैं करीब 6 महीने तक चारु की मां के काफी करीब था. तब मुझे चारु के बारे में काफी चीजें मालूम पड़ी थीं.

इन बातों का उसकी पास्ट लाइफ से काफी कनेक्शन है. जिन परिस्थिति और ट्रॉमा से वो गुजरी, चारु अब उन बातों को मुझ पर निकाल रही है.

जब आप अतीत के कुछ ट्रॉमा को बिना सुलझाए छोड़ देते हैं, आप उन चीजों को बार-बार करते रहते हो. चाहे आपकी जिंदगी में कोई भी शख्स आए.

अगर मेरे जैसा शख्स बहुत बुरा है तो शायद कुछ अच्छा भी मुझमें होगा. जिसकी वजह से वो मेरे साथ ट्रिप पर दुबई कई बार गई.

तस्वीरें और वीडियो काफी कुछ कहती हैं. ये बस जियाना के बारे में नहीं है. वो मुझे बेबी बोलती थी. लेकिन अब इंटरव्यू में निगेटिव बातें बोल रही हैं.

राजीव ने ये भी कहा कि चारु व्यूज पाने के लिए उनके नाम का इस्तेमाल कर रही हैं. उन्होंने एक्स वाइफ की हरकतों को बचकाना बताया.