9 June 2025
Credit: Instagram
सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन अपनी टूटी हुई शादी के चलते अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. लेकिन इस बार उनकी चर्चा खास वजह से हो रही है.
दरअसल, राजीव को उनकी बहन सुष्मिता जितना नेम-फेम नहीं मिला है. ऐसे में कई यूजर्स को लगता है कि वो अपनी बहन सुष्मिता और पेरेंट्स की कमाई पर ऐश करते हैं.
यूजर्स के इन तानों पर अब राजीव ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने बताया है कि वो अपनी फील्ड में सक्सेसफुल हैं और जूलरी का बिजनेस चलाते हैं.
राजीव ने कहा कि बिजनेस के बाद उन्होंने एक्टिंग और यूट्यूब पर कंटेंट क्रिएशन का काम अपने पैशन की वजह से शुरू किया है. उन्हें अपनी सक्सेस दिखाने के लिए सुपरस्टार के टैग की जरूरत नहीं है.
अपने लेटेस्ट व्लॉग में हेटर्स को जवाब देते हुए राजीव सेन ने कहा- मैं इस दुनिया में अपने पेरेंट्स की वजह से ही हूं. अपनी बहन से भी मैं बहुत प्यार करता हूं.
मैं इस चीज को हाइलाइट करना चाहता हूं कि कई यूजर्स मेरी पोस्ट पर कमेंट्स करके कहते हैं- तुम तो अपनी बहन के पैसों पर जीते हो. अपनी मां के घर में रहते हो. एक लैविश लाइफ अपने पेरेंट्स की वजह से जी रहे हो.
मैं आखिरी बार ये क्लियर करना चाहता हूं कि मुझे खुद को लायक साबित करने के लिए सुपरस्टार होने की जरूरत नहीं है.
मैं 10 फिल्में कर चुका हूं. मैंने कई ऐड्स भी किए हैं. मैंने ये सब अचीव किया है और यही चीजें मुझे सक्सेसफुल बनाती हैं.
कई ऐसे लोग होते हैं जिनका बिजनेस बहुत सक्सेसफुल होता है. कई सक्सेसफुल इन्वेस्टर्स होते हैं. उन्हें हर चीज कैमरे पर शो करने की जरूरत नहीं होती.
मेरा लंबे समय से जूलरी का सक्सेसफुल बिजनेस है. हां, मैं मानता हूं कि कई चीजें मुझे प्लेट में मिली हैं, लेकिन फिर भी मुझे खुद को साबित करना पड़ा था कि मैं भी जूलरी बेच सकता हूं.
एक्टिंग, प्रोडक्शन और यूट्यूब कुछ समय पहले ही शुरू किए हैं. ये सिर्फ मेरा पैशन है. मैं एक सक्सेसफुल इन्वेस्टर हूं. मैंने अपने दम पर बहुत पैसे कमाए हैं और मुझे इस चीज पर फक्र है.
अगर कल को मेरी मां मुझसे घर से बाहर निकलने को कहेंगी तो मैं निकल जाऊंगा. मैं सड़क पर आ जाऊंगा. मैं कभी भी ये दावा नहीं करूंगा कि ये घर मैंने अपनी मेहनत की कमाई से बनाया है, क्योंकि ये घर मेरी मां का है.