तलाक को नहीं बीता 1 महीना, Ex वाइफ से फिर हुआ प्यार! दूसरी शादी पर एक्टर ने तोड़ी चुप्पी

26 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

राजीव सेन और चारु असोपा का 8 जून 2023 को तलाक हुआ था. शादी के 4 साल बाद दोनों ने अपनी राहें जुदा कीं. दोनों की एक बेटी है.

चारु-राजीव फिर करेंगे शादी?

बेटी की खातिर दोनों अक्सर मिलते हैं. साथ में समय बिताते हैं. इस वजह से तलाक के बाद भी वो अच्छे दोस्त बने हुए हैं. साथ में फोटोज शेयर करते हैं.

मगर दोनों की इन नजदीकियों पर अक्सर लोग सवाल उठाते हैं. कई लोग कहते हैं अगर इतना ही प्यार है तो तलाक क्यों लिया. कुछ यूजर्स उन्हें फिर से शादी करने की सलाह देते हैं.

इन सभी बातों का अब राजीव ने नए व्लॉग में जवाब दिया है. उन्होंने चारु संग अपनी इक्वेशन पर भी बात की है.

राजीव कहते हैं- मैं और चारु काफी सारी मुश्किलों से गुजरे हैं. फर्क इतना है हमारी चीजें ज्यादा पब्लिक हुई हैं. मैं और चारु फोटोज अपलोड करने को लेकर बिंदास हैं.

फोटो अच्छी लगी तो अपलोड कर देते हैं. ये नहीं सोचते लोग क्या कहेंगे. लोग जो सोचेंगे सोचने दो, हमें जो करना है करेंगे.

लोग जज करते हैं अभी तो तलाक हुआ है और लवी डवी फोटोज डाल दी. आप कौन होते हैं जज करने वाले? 

चारु से फिर से शादी करने के सवाल पर राजीव बोले- ये कहना अभी जल्दबाजी होगी. हम दोनों स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं. तलाक के पेपर साइन करने के बाद ये बॉन्ड और स्ट्रॉन्ग हो गया है.

हम समझ चुके हैं पेपर पर साइन कर लेने से हमारे रास्ते अलग नहीं हो सकते. खासतौर पर जब हमारा बच्चा हो. 

राजीव ने तो जवाब दे दिया, देखते हैं एक्स-वाइफ संग उनका रिश्ता क्या मोड़ लेता है.