सुष्मिता सेन के भाई का फूटा गुस्सा, बोले- झूठ बोल रही चारु, जानबूझकर बेटी को रख रही दूर

12 Apr 2025

Credit: Charu Asopa

एक्ट्रेस चारु असोपा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, जिसमें वो सूट बेचती नजर आई थीं. चारु ने मुंबई छोड़ दिया है.

राजीव का फूटा गुस्सा

एक्ट्रेस राजस्थान अपने शहर बिकानेर शिफ्ट हो चुकी हैं. साथ में बेटी जिएना भी शिफ्ट हुई हैं. इसके बारे में एक्स हसबैंड राजीव सेन को चारु ने बताया था. 

पर राजीव से जब इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ और ही कहानी बताई. राजीव ने कहा- चारु ने बेटी को मेरे से दूर रखने की आर्ट में मास्टरी कर ली है.

"मुझे जिएना के लिए बुरा महसूस हो रहा है. उससे मैं आखिरी बार जनवरी के महीने में मिला था. मुझे उसकी बहुत याद आती है. मैं किसी काम से दिल्ली गया हुआ था."

"मैंने चारु से पूछा कि क्या मैं बिकानेर जिएना से मिलने आ सकता हूं तो मुझे उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. अब वो कह रही हैं कि मैं बिकानेर आ सकता हूं जब चाहूं."

"रही बात चारु की आर्थिक तंगी की तो वो क्रूज ट्रिप पर जा रही हैं. भाई पर खर्च कर रही हैं, सबके लिए टिकट खरीद रही हैं और उन्हें आर्थिक तंगी है."

"वो बिकानेर में घर खरीदने वाली हैं, या शायद खरीद चुकी हैं. इसमें बहुत पैसा लगता है. लोन लेकर भी कई बारी घर खरीदना पड़ जाता है."

"क्रूज ट्रिप और शॉपिंग अगर वो कर रही हैं तो उन्हें आर्थिक तंगी कैसे हुई? जिसे आर्थिक तंगी होती है वो घर तो खरीद नहीं लेता है. आप लोग उनकी शॉपिंग के ढंग उनके यूट्यूब व्लॉग्स में देख ही रहे होंगे."