Source: Instagram 2 March 2023


पहले Hug फिर Kiss, टूटती शादी के बीच पत्नी संग रोमांटिक हुआ एक्टर, लोग कंफ्यूज

पत्नी संग रोमांटिक हुए राजीव

'आखिर चल क्या रहा है?' सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और उनकी पत्नी चारु असोपा का रोमांटिक अंदाज देखकर लोग यही सवाल कर रहे हैं. 


राजीव सेन और चारु असोपा की शादी लंबे समय से विवादों में है. लड़ाई के बाद दोनों एक दूसरे से अलग ही रहते हैं.

राजीव और चारु एक दूसरे से तलाक लेने की बात कर चुके हैं. कई दफा दोनों एक दूसरे पर गंभीर आरोप भी लगा चुके हैं. 

लेकिन टूटती शादी के बीच राजीव और चारु को एक दूसरे संग रोमांटिक होता देखकर अब लोग भी कंफ्यूज हो रहे हैं. 

तलाक की खबरों के बीच हाल ही में राजीव ने पत्नी चारु असोपा का खास अंदाज में बर्थडे सेलिब्रेट किया. 

बर्थडे सेलिब्रेशन से कपल ने एक दूसरे संग तस्वीरें शेयर कीं और अब दोनों का Kiss करते हुए वीडियो सामने आया है. 

Video Credit: Instant Bollywood

राजीव सेन ने अपने यूट्यूब चैनल पर चारु के बर्थडे सेलिब्रेशन का व्लॉग शेयर किया है, जिसमें राजीव चारु संग रोमांटिक होते दिख रहे हैं. 

Video Credit: Instant Bollywood

राजीव केक कटिंग के समय चारु को प्यार से गले लगाते हैं और फिर पत्नी को Kiss भी करते हैं. 

Video Credit: Instant Bollywood

तलाक और टूटती शादी के बीच राजीव-चारु का रोमांटिक अंदाज लोगों को हैरान कर रहा है. कुछ लोग कपल को ट्रोल कर रहे हैं तो कुछ उन्हें प्यार दे रहे हैं. 

Video Credit: Instant Bollywood


एक यूजर ने लिखा- दोनों जब प्यार करते हो तो फिर अलग क्यों होते हो? दूसरे ने लिखा- उम्मीद करती हूं कि आप दोनों फिर से एक हो जाएं. 

Video Credit: Instant Bollywood


राजीव और चारु असोपा के लव-हेट रिलेशनशिप के बारे में आपका क्या कहना है?

Video Credit: Instant Bollywood