तलाक के बाद गुस्से में एक्ट्रेस, पैसों की खातिर Ex हसबैंड को किया बदनाम? एक्टर बोला- शर्म...

18 June 2024

Credit: Instagram 

तलाक के बाद राजीव सेन और चारू असोपा के बीच का झगड़ा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. दोनों आए दिन एक-दूसरे पर आरोप लगाते रहते हैं.

चारू पर भड़के राजीव

कुछ दिन पहले चारू ने अपनी मां और बहन संग एक वीडियो बनाया था, जिसमें उन्होंने राजीव का बिना नाम लिए उन पर कई आरोप लगाए.

वहीं अब राजीव ने व्लॉग में चारू के आरोपों का जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि जब किसी के साथ आप गलत करते हो और उसमें आप अपनी फैमिली को भी शामिल करते हो, तो कितनी गलत बात है.

कभी भी आपने देखा है कि मैंने अपनी फैमिली को शामिल किया है व्लॉग में या किसी के बारे में कुछ बोला हो.

राजीव ने कहा कि चारू जिस तरह कंटेंट के लिए उन्हें और उनकी फैमिली को बदनाम कर रही हैं, वो उनकी कमजोरी और बचपना दिखाता है. मजे की बात ये है कि तीनों ने मेरा नाम नहीं लिया, डर गए क्या?

राजीव ने आगे कहा कि चारू विक्टिम कार्ड खेल रही हैं. वो जिस तरह हमेशा रोती हैं, उससे पता चलता है कि वो कितनी अच्छी एक्ट्रेस हैं. ये शर्म की बात है कि सब लोग व्लॉग बनाने के लिए आ रहे हैं. 

ये भी एक फैक्ट है कि जब तक आप जिक्र नहीं करोगे, यूट्यूब चैनल नहीं चलेगा और पैसे भी नहीं आएंगे. चारू असोपा और राजीव सेन ने 2019 में शादी रचाई थी और 2023 में दोनों का तलाक हो गया. शादी से दोनों को एक बेटी जियाना भी है.