'वापस लौटेगी...', बोले राजीव सेन, तलाक के बाद Ex-वाइफ ने छोड़ा शहर, बेटी से हुए दूर

9 JUNE 2025

Credit: Instagram

सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन ने अपनी एक्स-वाइफ चारू असोपा के बीकानेर शिफ्ट होने के फैसले पर खुलकर बात की. उनके मुताबिक चारू वापस लौटेंगी. 

बेटी से नहीं मिलते राजीव

अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए एक वीडियो में राजीव ने बेटी को लेकर बात की और कहा कि जब बच्चा मां के साथ होता है, तो महिला की भूमिका हमेशा बड़ी होती है. 

मेरे पास बहुत लिमिटेड साधन हैं. मैं सिर्फ वीडियो कॉल कर सकता हूं या जाकर जियाना से मिल सकता हूं. अभी वह मुंबई में नहीं है. 

बाकी सब बातों से ज्यादा, मुझे जियाना के लिए बहुत बुरा लगता है. कम से कम, अगर कुछ और नहीं भी होता, तो चारू को मुंबई छोड़ने की कोई जरूरत नहीं थी.

राजीव आगे बोले- बिल्कुल भी नहीं. क्योंकि घूम-फिर कर आप लोग देख लेना, वो वापस मुंबई आएगी. और मैं ये अपने लिए नहीं कह रहा. 

क्योंकि जितना मैं चारू को जानता हूं वो ज्यादा वक्त वहां नहीं रह पाएगी, हां अगर उसकी शादी हो गई, वो अपने पार्टनर के साथ किसी और शहर चली गई तो बात अलग है. 

राजीव ने जोर देते हुए कहा कि वरना वो वापस आएगी और यहां फिर से सेटल होगी. उन्होंने साथ ही उनके सूट बेचने के काम को भी पब्लिसिटी पाने का तरीका बताया. 

बता दें, कुछ वक्त पहले ही चारू बेटी जियाना के साथ बिकानेर शिफ्ट हो चुकी हैं. उन्होंने वहां अपना घर भी बना लिया है. हालांकि वो कह चुकी हैं कि जब वो फाइनेंशियली स्टेबल हो जाएंगी तो वापस मुंबई लौटेंगी.